ETV Bharat / state

झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने चुनाव तैयारियों का लिया जायजा, बूथों का निरीक्षण भी किया - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 7:24 AM IST

Election preparations in Dumka. झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार दुमका पहुंचे. उन्होंने बैठक कर चुनाव तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही संथाल परगना क्षेत्र के बूथों का निरीक्षण भी किया.

Election preparations in Dumka
Election preparations in Dumka

दुमका: झारखंड राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने गुरुवार को दुमका समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों की समीक्षा की. इस अवसर पर उनके साथ बैठक में राज्य पुलिस के नोडल पदाधिकारी ए. वी. होमकर, सीआरपीएफ के आईजी राकेश अग्रवाल, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह, संथाल परगना प्रमंडलीय आयुक्त लालचंद डाडेल, एसटीएफ के डीआईजी इंद्रजीत महथा और संथाल क्षेत्र के सभी छह जिलों के निर्वाची पदाधिकारी सह उपायुक्त, आरक्षी अधीक्षक मौजूद रहे.

लोकसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा

के. रवि कुमार ने संथाल प्रमंडल के सभी 06 जिलों, दुमका, देवघर, गोड्डा, पाकुड़ साहिबगंज एवं जामताड़ा जिले में चल रही चुनाव तैयारियों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित उत्तरदायित्वों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाये. लोकसभा चुनाव की गंभीरता को समझें और शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त चुनाव कराने के लिए सभी ठोस कार्रवाई सुनिश्चित करें. कानून-व्यवस्था बनाये रखने में कोई कसर न रहने पाए.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने संथाल परगना प्रमंडल के जिलों में सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिह्नित मतदान केंद्रों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. उन्होंने पुलिस एवं सीआरपीएफ के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर वारंटियों के विरुद्ध सघन छापेमारी कर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया.

भ्रामक खबरों पर ध्यान दें

लोकसभा चुनाव 2024 में तकनीक के इस्तेमाल से फेक न्यूज, फेक वीडियो का उपयोग कर भ्रामकता फैलाई जाने की संभावनाओं पर सक्रियता से ध्यान रखा जाना चाहिए. सभी जिलों में कार्यरत मीडिया मॉनिटरिंग सेल एक्टिव मोड में काम करें और भ्रामक खबरों पर निर्धारित दिशा-निर्देश के अनुसार त्वरित कार्रवाई करें ताकि ऐसी खबरों को प्रसारित होने से रोका जा सके. सोशल मीडिया पर प्रसारित पोस्ट का तत्काल फैक्ट चेक करें. पोस्ट का पूर्वानुमान लगाते हुए सम्भावित भ्रामक खबरों की रोकथाम की दिशा में सख्ती से कार्रवाई आवश्यक है.

चेक पोस्टों पर सघन चेकिंग अभियान

के रवि कुमार ने सभी जिलों के चेक पोस्ट पर सघन चेकिंग करने और अंतरराज्यीय सीमाओं पर सीसीटीवी के माध्यम से लगातार निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही सघन जांच अभियान चलाकर अवैध शराब, हथियार और अवैध नकदी की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाने का निर्देश दिया.

मतदाताओं एवं मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य का रखें ख्याल

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर मेडिकल किट, शौचालय एवं शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये. इसके साथ ही मतदाताओं और मतदान कार्य में लगे कर्मियों के स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा. बेहतर चिकित्सा सुविधाओं के लिए एयर एंबुलेंस की भी व्यवस्था होगी.

इस संबंध में अपने-अपने क्षेत्र में उच्च सुविधाओं वाले सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों को चिन्हित कर वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का आकलन करें तथा कमियों को दूर कर आपातकालीन सेवाओं के लिए तैयार रखें. समीक्षा बैठक में जिलों में लोकसभा चुनाव में पोस्टल बैलेट से मतदान, यातायात एवं वाहन प्रबंधन, संसाधन प्रबंधन, प्रशिक्षण, वीआईपी मूवमेंट की निगरानी, सोशल मीडिया निगरानी, संचार आदि सहित विभिन्न कोषांगों को सक्रिय रखकर चुनाव गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया.

बूथों का किया निरीक्षण

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने दुमका के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बड़ा तरनी स्थित मतदान केंद्र संख्या 260 और मध्य विद्यालय तरनी स्थित मतदान केंद्र संख्या 261 का निरीक्षण किया. उत्क्रमित उच्च विद्यालय, वृन्दावनी स्थित मतदान केन्द्र संख्या 256 एवं 257 का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बूथों पर पर्याप्त सुविधाएं जुटाने का निर्देश दिया.

यह भी पढ़ें: पाकुड़ डीसी के पत्र से चुनाव ड्यूटी के लिए अनफिट कर्मियों की नौकरी पर संकट! उपायुक्त ने दी सफाई, सीईओ बोले- पत्र जारी करने में हुई थी जल्दबाजी - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी और आईजी ऑपरेशन ने की लोकसभा चुनाव तैयारी की समीक्षा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान के लिए विशेष प्लान पर चर्चा - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: धनबाद में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्य चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी, लोगों को दिलाई वोटिंग करने की शपथ - lok sabha election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.