ETV Bharat / state

बजट सत्र का पहला दिन: JSSC CGL पेपर लीक मामले में सीबीआई जांच की मांग पर बचाव में उतरा सत्ता पक्ष, कही ये बात

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2024, 11:42 AM IST

Updated : Feb 23, 2024, 11:53 AM IST

JSSC CGL paper leak case. झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. सत्र के पहले दिन जेएसएससी पेपर लीक मामला गरमाया रहा. इस मामले में विपक्ष की ओर से की जा रही सीबीआई जांच पर सत्ता पक्ष के विधायक और मंत्री ने पलटवार किया है. उन्होंने एसआईटी द्वारा की जा रही जांच की सराहना की.

Etv Bharat
Etv Bharat

सीबीआई जांच की मांग पर नेताओं के बयान

रांची: झारखंड विधानसभा का बजट सत्र आज यानी 23 फरवरी से शुरू हो गया है. पहले दिन सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा पेपर लीक का मामला गरमाया रहा. पेपर लीक मामले में विपक्ष की ओर से सीबीआई जांच की मांग पर पलटवार करते हुए सत्ता पक्ष के विधायक-मंत्री ने एसआईटी जांच की सराहना की.

'पहले से चल रही सीबीआई जांच अब तक नहीं हुई पूरी'

माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने विपक्ष की मांग पर आपत्ति जताते हुए कहा कि जेपीएससी मेधा घोटाला मामले में पहले से ही सीबीआई जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई नतीजा नहीं निकला है. विधानसभा में नियुक्ति के मामले की जांच एक विशेष न्यायाधिकरण कर रहा है, लेकिन लंबे समय से कोई नतीजा नहीं निकला है. ऐसे में जिस तरह से जेएसएससी पेपर लीक मामले में गठित एसआईटी ने कम समय में तेजी से जांच की है और तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. ऐसा लग रहा है कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीर है.

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वे नाटक और नौटंकी कर सदन का समय बर्बाद करते हैं. अगर मुख्यमंत्री सीजीएल पेपर लीक की एसआईटी जांच से संतुष्ट नहीं हुए तो आगे का फैसला लेंगे. फिलहाल, इस मामले में जांच चल रही है. उसे आगे बढ़ने की जरूरत है.

मंत्री नहीं बनने का मलाल नहीं- बैद्यनाथ राम

आखिरी वक्त में मंत्री बनने से चूके लातेहार के जेएमएम विधायक बैद्यनाथ राम ने विधानसभा पहुंचकर अपनी नाराजगी से इनकार किया और कहा कि उन्हें मंत्री नहीं बनने का कोई मलाल नहीं है. उन्होंने कहा कि मेरे साथ जिस तरह से हुआ उस पर मैंने नाराजगी जताई थी, लेकिन अब सब ठीक है. उन्होंने कहा कि मुझसे दिल्ली के बारे में चर्चा न करें. बजट सत्र के दौरान मैं सदन के अंदर अपनी बात प्रमुखता से उठाऊंगा और पिछले दिनों जो कुछ हुआ वह बाहर की बात थी. नाराजगी अपनी जगह है लेकिन सदन की बात अलग है.

यह भी पढ़ें: बजट सत्र का पहले दिन सदन के बाहर बीजेपी का प्रदर्शन, जेएसएससी पेपर लीक मामले की सीबीआई जांच की मांग

यह भी पढ़ें: पेपर लीक मामलाः विधानसभा के अवर सचिव को रिमांड पर लेने की तैयारी

यह भी पढ़ें: JSSC CGL EXAM: पेपर लीक के बाद सीबीआई जांच की मांग को लेकर आंदोलन जारी, आजसू छात्र संघ ने राजभवन के समक्ष किया प्रदर्शन

Last Updated : Feb 23, 2024, 11:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.