ETV Bharat / state

दुमका में झारखंड और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों की बैठक, शांतिपूर्ण लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर बनी रणनीति

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 5, 2024, 10:43 PM IST

Jharkhand and West Bengal police meeting. दुमका में झारखंड और पश्चिम बंगाल के पुलिस अधिकारियों के बीच बैठक हुई. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर रणनीति बनायी गयी.

Jharkhand and West Bengal police meeting
Jharkhand and West Bengal police meeting

दुमका : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मसानजोर डैम के किनारे स्थित मयूराक्षी गेस्ट हाउस में सोमवार को संथालपरगना डीआईजी संजीव कुमार की अध्यक्षता में पश्चिम बंगाल पुलिस और झारखंड पुलिस के अधिकारियों की बैठक हुई. इसमें लोकसभा चुनाव को स्वच्छ और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने पर चर्चा कर रणनीति तैयार की गयी. बैठक में अपराधियों पर नजर रखने के साथ-साथ नक्सली गतिविधियों पर भी विशेष चर्चा की गयी.

सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारी हुए शामिल: पुलिस अधिकारियों की इस उच्च स्तरीय बैठक में झारखंड और पश्चिम बंगाल के सीमावर्ती जिलों के पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया. संथालपरगना के डीआईजी संजीव कुमार के अलावा, दुमका के एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, पाकुड़ के एसपी प्रभात कुमार, जामताड़ा के एसपी अनिमेष नैथानी, साहिबगंज के बड़हरवा के एसडीपीओ मंगल सिंह जमुना, दुमका के विजय कुमार महतो, डीएसपी प्रशासन राजेंद्र प्रसाद, बीरभूम के एसपी राज नारायण मुखर्जी, बीरभूम एएसपी पराग घोष, जंगीपुर पुलिस अधिकारी राजीव भट्टाचार्य, आसनसोल डीसीपी आशीष मौर्य शामिल थे.

अपराधियों की लिस्ट की जाएगी साझा: बैठक में इस बात पर सहमति बनी कि सीमा पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी. दोनों पक्षों के अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया जाएगा. बैठक में शराब, ड्रग्स, मादक पदार्थों पर प्रतिबंध लगाने तथा चुनाव को प्रभावित करने वालों की पहचान आदि पर चर्चा की गयी.

दुमका एसपी ने दी जानकारी: इस बैठक के संबंध में एसपी दुमका पीतांबर सिंह खेरवार ने कहा कि यह पुलिस अधिकारियों की अंतरराज्यीय बैठक थी. बैठक में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर गंभीरता से चर्चा की गयी. जिले के पाकुड़, साहिबगंज, जामताड़ा जिले बंगाल की सीमा से सटे हैं. इसलिए निर्णय लिया गया कि इन जिलों की सीमा पर चेक पोस्ट स्थापित कर जांच की जायेगी. शराब और ड्रग्स का परिवहन रोका जाएगा. इसके अलावा दोनों राज्यों के अपराधियों की सूची का आदान-प्रदान किया जाएगा. दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा एक संयुक्त व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा. इस ग्रुप में सभी सूचनाओं का आदान-प्रदान होगा और महत्वपूर्ण बातों पर चर्चा होगी. दोनों राज्यों के प्रयासों से मतदान प्रक्रिया बिना प्रभावित हुए शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगी.

यह भी पढ़ें: साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए छह राज्य बनाएंगे रणनीति, जामताड़ा और मेवात मॉड्यूल पर नकेल की कवायद

यह भी पढ़ें: झारखंड-छत्तीसगढ़ सीमा होगी सील, माओवादियों के खिलाफ शुरू होगा बड़ा अभियान

यह भी पढ़ें: नक्सलवाद पर विशेष वार की तैयारी, झारखंड-बिहार पुलिस ने की महत्वपूर्ण बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.