ETV Bharat / state

jee main result 2024: जेईई मेन का परिणाम जारी, लखनऊ के मेधावियों ने फहराया परचम

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 14, 2024, 6:39 AM IST

jee main result 2024: जेईई मेन का परिणाम जारी हो चुका है. लखनऊ के मेधावियों ने परचम फहाराया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv bharat
Etv bharat

लखनऊ: देश के प्रतिष्ठित तकनीकी संस्थानों में दाखिला के लिए आयोजित जेईई मेन (jee main result 2024) की प्रवेश परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी हुआ. इस परिणाम में राजधानी के मेधावियों ने अपना परचम लहराया. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित हुए जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन जनवरी परीक्षा 2024 में लखनऊ के छात्र श्रेयस सिंह पालीवाल (99.96 परसेंटाइल) ने राजधानी में सर्वोच्च परसेन्टाइल अर्जित कर अपने माता-पिता का गौरव बढ़ाया. वहीं सानवी पुरवार (99.93 परसेंटाइल) ने प्राप्त किया, जबकि युग शर्मा (99.92 परसेंटाइल) स्कोर अर्जित करके लखनऊ का मान बढ़ाया है. इसके अलावा श्रेयांश त्यांश गुप्ता ने 99.93 परसेंटाइल प्राप्त किए हैं. इसी क्रम में उत्कर्ष अग्रवाल ने 99.90, आयुष बरनवाल ने 99.90, दीप्तांशु शर्मा ने 99.75, विनेश दुबे ने 99.67, शिखर पोरवाल ने 99.66, देवेश सिंह ने 99.59, गौरव तिवारी ने 99.57, नवीन कुमार ने 99.53, प्रखर जायसवाल ने 99.51, अनंत त्रिपाठी ने 99.47, आदर्श राज ने 99.41, सूरज कुमार ने 99.34, आयुष नौगरैया ने 99.24, उत्कर्ष साहू ने 99.20, आयुष सिंह ने 99.16, आदित्य पांडेय ने 99.16, अभय कुमार सिंह ने 99.08, साक्षी कुमारी ने 99.04 और गौरव मणि त्रिपाठी ने 97.79 परसेंटाइल हासिल किए हैं.

इसके अलावा रिषित राय, अनिकैत दीक्षित, आर्यन कुमार ठाकुर, अग्रिम सिंह, अथर्व द्विवेदी, श्रेयांश चतुर्वेदी, अरनव त्रिपाठी, अक्षत त्रिपाठी ने शहर में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बेहतर रैंक हासिल किए. इसके साथ ही मिली जानकारी के अनुसार 41 से अधिक छात्रों ने 99 परसेंटाइल से अधिकर अंक प्राप्त किया. 107 से अधिक छात्रों ने 98 परसेंटाइल से अधिकर अंक प्राप्त किया. 196 से अधिक छात्रों ने 95 परसेंटाइल से अधिकर अंक प्राप्त किया. 304 से अधिक छात्रों ने 90 परसेंटाइल से अधिकर अंक प्राप्त किया. जेईई विशेषज्ञ एनके दूबे ने बताया कि जेईई मेन 2024 की आगामी परीक्षा अप्रैल 04 से अप्रैल 14 के बीच मे होगा, जोकि एनटीए द्वारा करायी जायेगी और जेईई एडवांस की परीक्षा 26 मई को भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास द्वारा आयोजित करायी जाएगी.


आईआईटी बाम्बे से करना चाहते हैं इंजीनियरिंग : श्रेयस सिंह
जेईई मेन की परीक्षा परिणाम में 99.96 परसेंटाइल अंक और भौतिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले श्रेयस सिंह ने बताया कि वह भविष्य में आईआईटी बाम्बे से इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. फिलहाल वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गये है. वह करीब 10 घंटे की पढ़ाई करते है. इन्होंने हाईस्कूल आईसीएसई बोर्ड से पटना से किया था और प्रदेश में चौथा स्थान हासिल किया था. फिलहाल डायमंड पब्लिक स्कूल से सीबीएससी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देंगे. इनके पिता यशवंत सिंह कानपुर में आरबीआई में मैनेजर पद पर तैनात है और मां गरिमा सिंह गृहिणी है.

मैथ्स में इंट्रेस्ट होने के कारण करना चाहती हैं इंजीनियरिंग : सानवी पुरवार
जेईई मेन की परीक्षा परिणाम में 99.93 परसेंटाइल अंक अर्जित करने वाली सानवी पुरवार ने बताया कि मैथ्स में इंट्रेस्ट होने के कारण इंजीनियरिंग करना चाहती है. इन्होंने लार्माटिनियर गर्ल्स कालेज से आईसीएसई में 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किये थे और अब सेंट जेवियर्स कान्वेंट कालेज से आईएससी की परीक्षा दे रही है. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन करीब आठ घंटे की पढ़ाई करती है. इनके पिता डॉ. अनुपम पुरवार आंख के डॉक्टर है और मां डॉ. सारिका अग्रवाल स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं.


इंजीनियरिंग करना चाहते हैं : युग शर्मा
जेईई मेन की परीक्षा परिणाम में 99.92 परसेंटाइल अंक और भौतिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले युग शर्मा ने बताया कि वह भविष्य में इंजीनियरिंग करना चाहते हैं. फिलहाल वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गये है. वह करीब 8 घंटे की पढ़ाई करते है. इन्होंने हाईस्कूल स्टेलामेरी स्कूल से सीबीएससी बोर्ड से 98 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया था. फिलहाल एमजी कान्वेंट से सीबीएससी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देंगे. इनके पिता राजकुमार शर्मा बिजनेस मैन है और मां पूजा शर्मा गृहिणी है.


जेईई एडवांस की तैयारी पर फोकस : रिषित राय
जेईई मेन की परीक्षा परिणाम में 99.85 परसेंटाइल अंक और भौतिक विज्ञान में शत प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले रिषित राय ने बताया कि इस परीक्षा परिणाम से खुश हैं अब वह जेईई एडवांस की तैयारी में जुट गये है. वह करीब 8 घंटे की पढ़ाई करते है. इन्होंने सीएमएस से आईसीएसई बोर्ड से 98.6 प्रतिशत अंक अर्जित किये है. फिलहाल बाराबंकी के एसबी कॉलेज से सीबीएससी बोर्ड से 12वीं की परीक्षा देंगे. इनके पिता राकेश कुमार पीडब्ल्यूडी में इंजीनियर है और मां बिन्दु राय गृहिणी है.


ये भी पढे़ंः स्वामी प्रसाद मौर्य ने सपा महासचिव पद से दिया इस्तीफा, बोले-मेरे बयानों को निजी बताकर पार्टी ने किया अपमान

ये भी पढ़ेंः इरशाद अली की कहानी! जिसने CM योगी को गंगा मिट्टी से लिखकर दी हनुमान चालीसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.