ETV Bharat / state

JEE ADVANCED 2024: कई को राज्य से बाहर मिला परीक्षा केन्द्र, कोटा के कई स्टूडेंट्स को गाजियाबाद में देनी होगी परीक्षा - JEE Advanced 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 9:56 PM IST

जेईई एडवांस्ड 2024 के तहत कई स्टूडेंट्स को राज्य से बाहर का परीक्षा केंद्र मिला है. वहीं कोटा के कई स्टूडेंट्स को भी बाहर का परीक्षा केंद्र आवंटित किया गया है.

JEE ADVANCED 2024
जेईई एडवांस्ड 2024 (ETV Bharat Kota)

कोटा. देश की सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जॉइंट एंट्रेंस एक्जाम एडवांस्ड (JEE ADVANCED 2024) के एडमिट कार्ड जारी हो गए हैं. परीक्षा आयोजक आईआईटी मद्रास ने एडमिट कार्ड ईमेल के माध्यम से स्टूडेंट्स को भेजे. बाद में वेबसाइट पर लिंक के माध्यम से जारी किए गए.

निजी कोचिंग संस्थान के कॅरिअर काउन्सलिंग एक्सपर्ट अमित आहुजा ने बताया कि इस साल एडमिट कार्ड प्राप्त करने की प्रक्रिया में कुछ बदलाव किया गया है. बीते साल तक जेईई एडवांस्ड का एप्लीकेशन आईडी और डेट ऑफ बर्थ के साथ एडमिट कार्ड डाउनलोड हो जाता था. इस वर्ष इसमें बदलाव करते हुए जेईईमेन के एप्लीकेशन नम्बर के साथ डेट ऑफ बर्थ से एडमिट कार्ड डाउनलोड हो रहा है. इसके साथ ही एडमिट कार्ड जारी होने के बाद कई कैंडिडेट ऐसे सामने आए हैं जिन्हें इच्छित स्थानों पर परीक्षा केन्द्र आवंटित नहीं किया गया है. जेईई एडवांस्ड के आवेदन के दौरान 8 च्वाइस भरवाई गई. कई कैंडिडेट को इन आठों च्वाइस के बाहर परीक्षा केन्द्र आवंटित किए गए हैं.

पढ़ें: JEE ADVANCED 2024: 23 आईआईटी की 17,385 सीटों के लिए 26 मई को होगी परीक्षा - JEE ADVANCED 2024

कोटा में कई कैंडिडेट ऐसे सामने आ रहे हैं, जिन्हें गाजियाबाद तक परीक्षा केन्द्र दिए गए हैं. इन कैंडिडेट ने राजस्थान के सभी परीक्षा केन्द्र भरे थे, लेकिन उन्हें मांगा गया परीक्षा केंद्र नहीं दिया गया. ऐसे में इन कैंडिडेट कोटा से अब गाजियाबाद जाना होगा. उसके लिए इन्हें अपना ट्रैवल प्लान भी बनाना होगा. इसमें कोटा में भी बाहर के कैंडीडेट्स का एग्जाम सेंटर दे दिया है. उन्हें भी यहां आना होगा. साथ ही परीक्षा के लिए सुबह 7 बजे रिपोर्टिंग है, ऐसे में एक दिन पहले ही उन्हें कोटा पहुंचना होगा और कोटा के कैंडिडेट को गाजियाबाद जाना होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.