ETV Bharat / state

नीतीश की JDU को बड़ा झटका, प्रवक्ता सुनील सिंह ने दिया पार्टी से इस्तीफा

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 22, 2024, 12:31 PM IST

Updated : Jan 22, 2024, 1:41 PM IST

Sunil Kumar Singh: बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी नेता व प्रदेश प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सुनील कुमार सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने इस्तीफा देने का कारण भी बताया है.

JDU प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा
JDU प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा

पटना: जदयू की ओर से राम को लेकर इंडिया गठबंधन के घटक दलों से जरूर अलग दिखाने की कोशिश हो रही है लेकिन ललन सिंह सहित पार्टी के शीर्ष नेताओं के जिस प्रकार से बयान आ रहे हैं उसके कारण पार्टी के कई नेता असहज हैं. उसका असर भी दिखने लगा है.

जेडीयू को बड़ा झटका: सोमवार को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने से पहले बिहार में जेडीयू को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के प्रमुख नेता ने राम का नाम लेकर जेडीयू को अलविदा कह दिया है. उन्होंने अपने पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.

सुनील कुमार सिंह का इस्तीफा
सुनील कुमार सिंह का इस्तीफा

पार्टी प्रवक्ता सुनील कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा: सुनील सिंह जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता के अलावा एक मशहूर नेत्र चिकित्सक हैं, जिन्होंने ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता और प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. डॉ सुनील ने अपना इस्तीफा पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को भेज दिया है. अपने इस्तीफे की जानकारी देते हुए डॉ सुनील कुमार सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है.

सोशल मीडिया में सनील का पोस्ट: ॐ श्री गणेशाय नमः आज पूरा भारतवर्ष राममय है. जय श्री राम के उद्घोष से, गीत-संगीत से सर्वत्र हर्षोल्लास है. जिनके नाम के जयकारे मात्र से हम भारतवासी स्वयं को धन्य अनुभव कर रहे हैं. मैं अकिंचन भी उन प्रभु श्री राम के समक्ष नतमस्तक हूं.

आज के पावन दिन प्रभु श्री राम जी के आदर्शो का अनुसरण करते हुए प्रभु श्री राम जी के आदेश से मैं अपनी जदयू की प्राथमिक सदस्यता एवं प्रवक्ता पद से त्यागपत्र को सार्वजनिक करता हूँ. आगे कर्तव्य पथ का दिशा निर्देश प्रभु श्री राम करेंगे. जय श्री राम!

पढ़ें-

Lathi Charge On BJP Leaders: 'जिस एमपी का टिकट कटने वाला हो, उसने खुद पर लाठी चार्ज करवा लिया हो'- RJD ने ली चुटकी

Bihar Legislative Council: 'सुनील सिंह के पेट में मरोड़ उठता है', बीजेपी MLC ने सदन में ऐसा क्यों कहा?

Atiq Ahmad Son Encounter: यूपी में इनकाउंटर पर JDU ने उठाए सवाल.. 'देश कानून के हिसाब से चलेगा और कार्रवाई होगी'

Last Updated : Jan 22, 2024, 1:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.