ETV Bharat / state

CM हाउस के बाहर JD वीमेन कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन, नीतीश कुमार के खिलाफ लगाए नारे

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 18, 2024, 2:18 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 2:33 PM IST

Protest outside CM House in Patna: जेडी विमेंस कॉलेज की छात्राएं सीएम हाउस के बाहर धरने पर बैठ गई हैं. इस दौरान छात्राओं ने सीएम के खिलाफ नारेबाजी कर फिर से 12वीं में एडमिशन नहीं लेने की बात कही है.

जेडी वीमेन कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन
जेडी वीमेन कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन

देखें वीडियो

पटना: सीएम हाउस के बाहर जेडी विमेंस कॉलेज की 12वीं की छात्राएं प्रदर्शन कर रही हैं. इस दौरान सैकड़ों की तादाद में छात्राएं नीतीश कुमार हाय-हाय के नारे लगा रही हैं और न्याय की मांग कर रही हैं. छात्राओं का कहना है कि 19 मार्च से 11वीं का एनुअल एग्जाम शुरू हो रहा है और अचानक से कहा जा रहा है कि 12वीं में स्कूल में जाकर फिर से नाम लिखवाना होगा.

JD वीमेन कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन
छात्राओं ने सीएम नीतीश से की मांग

सीएम आवास के बाहर छात्राओं का प्रदर्शन: छात्राओं का कहना है कि नई नियमावली के तहत कॉलेज में अब 11वीं और 12वीं की पढ़ाई नहीं होगी, लेकिन उन लोगों ने 11वीं में दाखिला लेते समय एडमिशन फीस से लेकर सारा डॉक्यूमेंट जमा कर दिया है. उनकी मांग है कि 12वीं की पढ़ाई उन्हें उसी कॉलेज में ही करने दिया जाए, जहां उन्होंने 11वीं की पढ़ाई की है.

JD वीमेन कॉलेज की छात्राओं का प्रदर्शन
भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

छात्राओं ने सीएम से की न्याय की मांग: इस दौरान छात्राओं ने न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि "नई जगह दाखिला लेने में शिक्षक बदल जाएंगे, स्कूल बदल जाएगा, जिससे उन्हें परेशानी होगी. संस्थान इस साल 11वीं में दाखिला नहीं ले, लेकिन जो 12वीं में जा रहे हैं, उन्हें इस संस्थान में 12वीं पढ़ने दिया जाए."

बिहार के कॉलेजों में इंटर की पढ़ाई बंद: बता दें कि बिहार के कॉलेजों में चल रही इंटर की पढ़ाई 1 अप्रैल 2024, यानी इसी साल से बंद हो जाएगी. अब बिहार के किसी कॉलेज में इंटर यानी +2 की पढ़ाई नहीं होगी. राज्य सरकार ने इसको लेकर बच्चों के लिए नई जगह और क्लास का इंतजाम कर दिया है. वहीं जिन छात्रों ने पिछले साल 11 वीं में नामांकन कराए थे, उन्हें भी दूसरी जगह 12वीं के लिए फिर से नामांकन कराना होगा, जिसका छात्राएं विरोध कर रही हैं.

ये भी पढ़ें: Patna News: '6 बेड पर 25 लड़की.. 200 छात्राओं पर 2 बाथरूम', स्कूल की कुव्यवस्था के खिलाफ भड़कीं छात्राएं

Last Updated : Mar 18, 2024, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.