ETV Bharat / state

एमपी में नहीं बाज आ रहे अधिकारी, अब जावरा SDM ने किसानों को कहे अपशब्द

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:51 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 10:58 PM IST

sdm abused farmers video viral
एमपी में नहीं बाज आ रहे अधिकारी, जावरा एसटीएम ने किसानों को कहे अपशब्द

Jaora SDM Abused Farmers: एमपी में एक के बाद एक अधिकारियों की अभद्रता सामने आ रही है. इस बार रतलाम जिले के जावरा एडीएम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वे ग्रामीणों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे हैं.

एमपी में नहीं बाज आ रहे अधिकारी

रतलाम। मध्य प्रदेश में दिनों अधिकारियों की अफसरशाही सिर पर चढ़कर बोल रही है. अलग-अलग जिले से एसडीएम की अफसरशाही के मामले सामने आ रहे हैं. देवास के सोनकच्छ तहसीलदार, शाजापुर एसडीएम, बांधवगढ़ एसडीएम और सिंगरौली एसडीएम के बाद एक और मामला सामने आया है. जी हां रतलाम जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें जिले के जावरा एसडीएम अनिल भाना किसानों को अपशब्द कहते हुए नजर आ रहे है. बता दें जावरा एसडीएम इसके पूर्व में भी अपने एक बयान से चर्चा में रह चुके हैं.

जावरा एसडीएम ने ग्रामीणों को कहे अपशब्द

जानकारी के मुताबिक, जावरा एसडीएम अनिल भाना गांव बड़ायला चौरासी में पहुंचे थे. जहां रेलवे दोहरीकरण के लिए किसानों की जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. जिसे लेकर किसानों ने एसडीएम से मुआवजे की बात को लेकर अपनी इच्छा के अनुसार मुआवजे की मांग की, लेकिन दोनों ही तरफ की बातों में आपसी सहमति नहीं बनी. जिसके बाद एसडीएम अनिल भाना किसानों पर भड़क गए और सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि ग्रामीणों को अपशब्द कहने लगे. साथ ही बोला कि 'जमीन तो अपन अधिग्रहण कर लेंगे देखता हूं अब मैं तुम्हे'. यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया देते हुए नजर आ रहे हैं.

यहां पढ़ें...

इससे पहले भी आ चुके हैं मामले

गौरतलब है की, इसके पूर्व में प्रदेश के शाजापुर जिले में कलेक्टर द्वारा ड्राइवर से उसकी औकात पूछने और उसे अपमानित करने के मामले में कलेक्टर को हटा दिया गया था. इसके बाद इसी तरह देवास के सोनकच्छ की महिला तहसीलदार ने ग्रामीणों को चूजा कहा था. तो वहीं उमरिया के बांधवगढ़ में कुछ युवाओं द्वारा वाहन को ओवरटेक करना एसडीएम को नागवारा गुजरा था और उन्होंने युवाओं की जमकर पिटाई कर दी थी. अब रतलाम जिले के जावरा एसडीएम का यह वायरल वीडियो कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है. मध्य प्रदेश में मोहन सरकार लगातार जनता से बदसुलूकी और बदतमीजी करने वाले अधिकारियों पर गाज गिरा रही है. इसके बाद भी ये अधिकारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं.

Last Updated :Feb 6, 2024, 10:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.