ETV Bharat / state

इंडिया गठबंधन प्रत्याशी समीर मोहंती ने छुए सरयू राय के पैर, जानिए क्या मिला आशीर्वाद - Samir Mohanty touched Saryu feet

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 10, 2024, 10:28 AM IST

Samir Mohanty touched Saryu Rai feet. जमशेदपुर लोकसभा क्षेत्र से झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने विधायक सरयू राय का पैर छुकर उनका आशीर्वाद मांगा. इस दौरान उन्होंने आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह और झारखंड क्षत्रिय संगठन के शंभू सिंह का भी अभिवादन किया.

Samir Mohanty touched Saryu Rai feet
कोलाज इमेज (ईटीवी भारत)

समीर मोहंती ने छुए सरयू राय के पैर (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर: साकची में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर उपस्थित इंडिया गठबंधन के जमशेदपुर संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी समीर मोहंती ने अचानक जमशेदपुर (पूर्वी) के विधायक सरयू राय के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद मांग लिया. उन्होंने झारखंड क्षत्रिय संगठन के शंभू सिंह और आजसू नेता चंद्रगुप्त सिंह का भी अभिवादन किया और समर्थन मांगा.

इस दौरान समीर मोहंती ने तीनों से बात की और गिले-शिकवे दूर कर सहयोग मांगा. हालांकि नेताओं ने समीर को हरसंभव सहयोग का भरोसा भी दिलाया. जिसके बाद यह बात राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई.

दरअसल, साकची के मरीन ड्राइव में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर झारखंड क्षत्रिय युवा संघ की ओर से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर समीर मोहंती भी मौजूद थे. इस दौरान झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

जमशेदपुर (पूर्वी) विधानसभा जमशेदपुर लोकसभा सीट के अंतर्गत आता है, जहां से सरयू राय विधायक हैं. अभी तक विधायक सरयू राय ने यह घोषित नहीं किया है कि वह किस पार्टी का समर्थन करेंगे. शंभू सिंह भाजपा समर्थक हैं और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के करीबी हैं जबकि चंद्रगुप्त सिंह आजसू के बड़े नेता हैं. आजसू और भाजपा के बीच गठबंधन भी है.

"झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता ऐसे सामाजिक कार्यक्रमों में कम ही नजर आते हैं. झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती का एक सामाजिक संगठन के कार्यक्रम में शामिल होना एक अच्छी पहल है, क्योंकि इससे अच्छा अवसर फिर शायद ही मिले. उस कार्यक्रम में जाकर उन्होंने बुजुर्गों के साथ-साथ इस समाज के अग्रणी नेता से भी आशीर्वाद लिया. समर्थन देना या न देना अलग बात है लेकिन महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भागीदारी से समाज में एक अच्छा संदेश जाता है जिसे देने में समीर सफल रहे." - गुलाब सिंह, वरिष्ठ पत्रकार

यह भी पढ़ें: झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती से खास बातचीत: एयरपोर्ट, बुड़ामारा रेलवे लाइन निर्माण, माइंस शुरू कराना मुख्य मुद्दा, सांसद से लोग नाराज - Sameer Mohanty Exclusive interview

यह भी पढ़ें: झामुमो प्रत्याशी समीर मोहंती के नामांकन में शामिल हुए सीएम चंपाई, कहा- केंद्र की सरकार झूठ की सरकार है, इस बार जनता सिखाएगी सबक - Lok Sabha Election 2024

यह भी पढ़ें: JMM ने बहरागोड़ा के दबंग नेता को बनाया जमशेदपुर से अपना उम्मीदवार, संघर्षों से भरा रहा जीवन, कुछ ऐसा रहा है राजनीतिक सफर - Sameer Mohanty Political journey

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.