ETV Bharat / state

'कांग्रेस को खोजे नहीं मिल रहे प्रत्याशी, पीएम मोदी के डर से चुनाव लड़ने से कर रहे इनकार'

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 20, 2024, 5:57 PM IST

Jairam Thakur Targets Congress: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने इनकार कर दिया है. इसको लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कांग्रेस को खोजे प्रत्याशी नहीं मिल रहे है. पीएम मोदी के डर से विपक्षी दल के नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं. पढ़िए पूरी खबर...

Jairam Thakur Targets Congress
Jairam Thakur Targets Congress

शिमला: हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. इसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने प्रतिभा सिंह के बहाने कांग्रेस पर प्रहार किया है. उन्होंने कहा पीएम नरेंद्र मोदी के डर से कांग्रेस के नेता चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिल रहे जनसमर्थन से पूरे देश में विपक्ष हैरान है. गठबंधन करने के बाद भी कांग्रेस समेत सभी दलों के बड़े नेता मैदान में उतरने से भाग रहे हैं. जो लोग वर्तमान में संसद के सदस्य हैं, वह भी इस बार के लोकसभा चुनाव में उतरने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. कई दिग्गज नेता खुलेआम कोई न कोई बहाना बनाकर चुनाव लड़ने में अपनी असमर्थता जाहिर कर दी है. कांग्रेस आलाकमान द्वारा चुनाव लड़ने के लिए दबाव देने पर पार्टी नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर, मीडिया के बीच जाकर सफाई दे रहे हैं. पूरे देश कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष का यही हाल है".

जयराम ठाकुर ने कहा, "आज देश भर के बड़े और कद्दावर नेता भाजपा में शामिल होना चाहते हैं. वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन हितैषी नीतियों से प्रभावित होकर देश के विकास में उनके साथ काम करना चाहते हैं. आज कांग्रेस की स्थिति बहुत खराब है. इस देश के ज्यादातर राज्यों में कांग्रेस को इंडी गठबंधन के सहयोगी दल सीटें नहीं दे रहे हैं. जहां पर कोई सहयोगी नहीं है, वहां पर कांग्रेस के नेता स्वयं ही चुनाव से दूरी बना रहे हैं. जिस तरह से प्रधानमंत्री को देश के हर वर्ग का अपार जनसमर्थन और स्नेह मिल रहा है, उससे विपक्ष के लोगों को अपनी हार स्पष्ट नजर आ रही है".

पूर्व सीएम जयराम ने कहा, "कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर चुनाव न लड़ने के फैसले को ‘जस्टिफाई’ कर रहे हैं. देश के लोग प्रधानमंत्री की निर्धारित समय पर योजनाओं के लोकार्पण की राजनीति पर भरोसा करते हैं. इसलिए उन्हें अपना जन समर्थन दे रहे हैं. लोगों के बीच रह रहे नेताओं को यह स्पष्ट है कि चुनाव में नरेंद्र मोदी ही लोगों की एकमात्र पसंद है. इसलिए कांग्रेस के नेता चुनाव से दूर रहने में ही अपनी भलाई समझ रहे हैं".

जयराम ठाकुर ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता से जो भी वादा किया था उसे पूरा करके दिखाया है. देश की राजनीतिक संस्कृति बदली है. उन्होंने पॉलिटिक्स को ‘परफॉर्मेंस बेस्ड’ बनाया है. विपक्षी दलों की राजनीति हमेशा विकास कार्यों को अटकाने, भटकाने और लटकाने की रही है. लेकिन नरेंद्र मोदी ने विकास कार्यों को तय समय में पूरा करके देशवासियों को सौंपने की जो परंपरा शुरू की उसके कारण आज उन्हें भारत समेत पूरे विश्व में जन समर्थन मिल रहा है. ऐसा पहली बार हो रहा है, जब नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने यह हर भारतीय ही नहीं, बल्कि विश्व समुदाय भी चाह रहा है".

ये भी पढ़ें: प्रतिभा सिंह ने चुनाव लड़ने से किया इनकार, कहा- 'आलाकमान जिसे चाहे टिकट दे, मैं नहीं लड़ूंगी चुनाव'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.