ETV Bharat / state

"सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही हो गई फ्लॉप, मैं 5 साल का सीएम हूं" - Jairam Thakur Slams CM Sukhu

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 14, 2024, 5:33 PM IST

Updated : May 14, 2024, 5:53 PM IST

Jairam Thakur Slams CM Sukhu: बीजेपी प्रत्याशी कंगना रनौत की नामांकन रैली में पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर जमकर प्रहार किया. उन्होंने कहा फ्लॉप डायरेक्टर मैं नहीं, बल्कि सीएम सुक्खू है. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही फ्लॉप हो गई. मैं 5 साल का सीएम हूं. पढ़िए पूरी खबर...

JAIRAM THAKUR SLAMS CM SUKHU
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

जयराम ठाकुर का सीएम सुक्खू पर प्रहार (ETV Bharat)

मंडी: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी चुनावी सभा में हर मंच से पूर्व सीएम जयराम ठाकुर को फ्लॉप डायरेक्टर बताते हैं और 4 जून को कंगना की फिल्म फ्लॉप होने की बात कहते हैं, जिसको लेकर जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर पलटवार किया है. जयराम ने कहा सीएम सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही फ्लॉप हो गई. जबकि वे 5 साल के सीएम हैं.

"सीएम सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही फ्लॉप हो गई"
पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू द्वारा उन्हें फ्लॉप डायरेक्टर कहे जाने का करारा जवाब दिया है. भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत की नामांकन रैली में जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा फ्लॉप डायरेक्टर वो नहीं, बल्कि सीएम सुक्खू हैं. जयराम ने कहा वे 5 साल के मुख्यमंत्री हैं और सीएम सुक्खू की फिल्म 14 माह में ही फ्लॉप हो गई है. सुख की सरकार और व्यवस्था परिवर्तन की जो फिल्म सुखविंदर सिंह सुक्खू बना रहे थे, वो बुरी तरह से फ्लॉप हो गई है.

जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी सलाह
जयराम ठाकुर ने सीएम को सलाह दी कि आजकल जो उनके करीबी बने हैं. वहीं नेतृत्व परिवर्तन का इंतजार कर रहे हैं और इस बात के संकेत कांग्रेस हाईकमान ने भी दे दिए हैं कि लोकसभा चुनावों के बाद नेतृत्व परिवर्तन तय है. उन्होंने सीएम सुक्खू को ऐसे करीबियों से बचकर रहने की सलाह दी.

विक्रमादित्य सिंह पर भी जयराम ठाकुर ने साधा निशाना
जयराम ठाकुर ने इस मौके पर कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह पर भी तीखा जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज विक्रमादित्य सिंह विजन की बड़ी-बड़ी बातें कह रहे हैं. बेहतर होता कि यह विजन उन्होंने अपने परिवार को दिया होता, जिन्होंने मंडी पर इतने लंबे समय तक राज किया तो आज मंडी की दशा कुछ और होती. जयराम ने कहा कि कांग्रेस के प्रत्याशी प्रदेश सरकार की कैबिनेट में बैठकर मंडी के विकास को रोकने वाले निर्णयों पर हस्ताक्षर करते रहे.

"कांग्रेस की चुनावी गाड़ी का टायर भाजपा ने किया पंचर"
जयराम ठाकुर ने कहा मंडी आकर कांग्रेस नेता जिस तरह से मंडी के मान-सम्मान और स्वाभिमान को ठेस पहुंचा रहे हैं और उसके बाद यहां के लोगों से वोट की उम्मीद रख रहे हैं, ऐसा कभी हो ही नहीं सकता. मंडी को गाली देकर यहां के लोगों से वोट की उम्मीद रखना कांग्रेसी छोड़ दें. जयराम ठाकुर ने कहा कि आज मंडी में भाजपा की ऐतिहासिक रैली ने कांग्रेस की चुनावी गाड़ी के टायर को पूरी तरह से पंचर कर दिया है.

ये भी पढ़ें: अभी साढ़े 3 साल और चलेगी कांग्रेस सरकार, 2027 में आएगा पार्ट-2: सीएम सुक्खू

Last Updated :May 14, 2024, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.