ETV Bharat / state

सुक्खू भी चुने हुए जनप्रतिनिधि, क्या खुद को भी मानते हैं भेड़- जयराम ठाकुर

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 10, 2024, 6:44 PM IST

Jairam Thakur On CM Sukhu: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुक्खू के उस पर बयान पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें उन्होंने बागी विधायकों की तुलना भेड़ों के साथ की थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि... पढ़ें पूरी खबर...

Leader of Opposition Jairam Thakur
पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर तंज कसते हुए पूछा है कि वे भी जनता के चुने हुए प्रतिनिधि हैं क्या वे भी खुद को भेड़ मानते हैं. यह तंज उन्होंने सीएम के उस बयान पर प्रतिक्रिया देने हुए कसा है जिसमें सीएम ने बागी विधायकों की तुलना भेड़ों के साथ और भाजपा की तुलना गडरिये के साथ की थी.

जयराम ठाकुर ने सुंदरनगर में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि सीएम जैसे औहदे पर बैठे व्यक्ति को इस तरह की बातें शोभा नहीं देती हैं. उन्हें इसके लिए विधायकों और जनता से माफी मांगनी चाहिए. जयराम ने कहा कि बागी विधायकों ने स्पष्ट कहा है कि वे जो कुछ भी कर रहे हैं और जहां भी जा रहे हैं अपनी मर्जी से जा रहे हैं. बागी विधायकों की सुरक्षा के लिए नियमों के तहत कुछ सुरक्षाकर्मी लगाए गए हैं लेकिन प्रदेश सरकार ने अपने ही विधायकों को जेड प्लस सिक्योरिटी दे रखी है. रात-रात भर यह सुरक्षा कर्मी यही जांचते रहते हैं कि विधायक साहब हैं भी या कहीं गायब तो नहीं हो गए.

जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा आज पूरे सबूतों के साथ इस बात को कह रही है कि सरकार अल्पमत में आ गई है और कभी भी कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार ने प्रदेश में ऐसी परिस्थितियां खुद पैदा की हैं और इसके लिए वे स्वयं जिम्मेवार हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आता देख आज जनता के साथ की गई झूठी गारंटियों को पूरा करने का एक और झूठ बोला जा रहा है. चुनावों से ठीक पहले गारंटियों को पूरा करने की नोटिफिकेशन जारी करके लोगों को गुमराह किया जा रहा है. प्रदेश की जनता सरकार के बहकावे में नहीं आने वाली और लोकसभा चुनावों में इसका करारा जबाव देने वाली है.

इसके बाद जयराम ठाकुर ने गुटकर में भाजपा के मंडी संसदीय क्षेत्र के चुनावी कार्यालय का भी विधिवत रूप से शुभारंभ किया. इस चुनावी कार्यालय से ही भाजपा की संसदीय चुनावों की सभ गतिविधियां आयोजित की जाएंगी. इस मौके पर उनके साथ सुंदरनगर के विधायक राकेश जम्वाल और प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.