ETV Bharat / state

"कांग्रेस बागियों को उकसाने में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य की रही अहम भूमिका, बाद में दोनों ने लिया यू-टर्न" - Jairam Slams Pratibha Vikramaditya

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 7, 2024, 3:18 PM IST

Updated : Apr 7, 2024, 3:34 PM IST

Jairam Slams Pratibha And Vikramaditya Singh: मंडी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने सांसद प्रतिभा सिंह और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा दोनों ने कांग्रेस बागी विधायकों को उकसाया और फिर दोनों यू-टर्न ले लिया. पढ़िए पूरी खबर...

जयराम ठाकुर का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर बड़ा आरोप
जयराम ठाकुर का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर बड़ा आरोप

जयराम ठाकुर का प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य पर बड़ा आरोप

मंडी: पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मंडी सांसद प्रतिभा सिंह और कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के बागी विधायकों को उकसाने में प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह की भूमिका अहम थी, लेकिन विधायकों को उकसाने के बाद खुद दोनों ने यू-टर्न ले लिया. यह प्रतिभा और विक्रमादित्य सिंह की भूमिका के बारे में वे कभी बाद में और विस्तार से बात करेंगे".

उन्होंने कहा, "प्रतिभा सिंह और विक्रमादित्य सिंह ने सीएम सुक्खू और अपनी ही सरकार के बारे में जो कुछ कहा, उसी से विधायक आक्रोशित हुए. अब विक्रमादित्य सिंह को पलटू राम के नहीं बल्कि ’’पल पल पलटूराम’’ के नाम से पहचाना जाने लगा है. वो अपने हर बयान से पलट जाते हैं. यदि वो चुनावी मैदान में उतरते हैं तो फिर विस्तार से बातें होंगी".

वहीं, कांग्रेस की तरफ से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत के बीफ खाने को लेकर की जा रही टिप्पणियों पर जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "इस विषय पर कंगना पहले ही स्पष्टीकरण दे चुकी हैं. लेकिन कांग्रेस इसका दुष्प्रचार करने में जुटी हुई है. पार्टी ने सभी बातों को ध्यान में रखते हुए ही कंगना को टिकट देकर प्रत्याशी बनाया है, जो कांग्रेस को रास नहीं आ रही है. अगर कांग्रेस इसे इसी तरह मुद्दा बनाती रही तो फिर इसकी चुनाव आयोग में शिकायत की जाएगी".

इस दौरान जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर भी जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा, "आज हालत यह हो गई है कि विधायक सरकार को छोड़कर जा रहे हैं. जबकि मौजूदा सांसद चुनाव लड़ने से इनकार कर रही है. लेकिन इन सबके बीच भाजपा को दोषी ठहराया जा रहा है. आज सरकार जनता की नजरों और बहुमत के हिसाब से गिर चुकी है. सीएम को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए".

गौरतलब है कि मंडी दौरे पर पहुंचे पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावों को लेकर पार्टी की तरफ से बनाए गए मीडिया सेंटर का भी विधिवत शुभारंभ किया. इस मौके पर उनके साथ सदर विधायक अनिल शर्मा, बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी और जिलाध्यक्ष निहाल चंद शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें: बहुचर्चित 'मंडी लोकसभा' में खिलेगा कमल या हाथ को मिलेगा लोगों का साथ, आंकड़ों से समझिए जीत का गणित

Last Updated :Apr 7, 2024, 3:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.