ETV Bharat / state

दोस्त के साथ बैठी लड़की का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे थे आरोपी, मामले में एक गिरफ्तार, एक बाल अपचारी निरुद्ध

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 28, 2024, 8:31 PM IST

Blackmailed girl by making video, जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने दोस्त के साथ बैठी एक लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही मामले में एक बाल अपचारी को निरुद्ध किया गया है.

Blackmailed girl by making video
Blackmailed girl by making video

जयपुर. राजधानी जयपुर की विद्याधर नगर थाना पुलिस ने दोस्त के साथ बैठी एक लड़की का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. आरोपियों ने लड़की और उसके दोस्त का वीडियो बनाकर छेड़छाड़ की और फिर ब्लैकमेलिंग करके उससे रुपए ऐंठ लिए. दरअसल, पीड़िता अपने दोस्त के साथ बैठी थी, तभी आरोपियों ने उसका वीडियो बना लिया और फिर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहे थे. हालांकि, जब पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची तो उसने गिरफ्तारी से बचने के लिए छत से कूद कर फरार होने की कोशिश की.

लड़की से ऐंठे 90 हजार : डीसीपी नॉर्थ राशि डोगरा डूडी ने बताया कि 24 फरवरी को विद्याधर नगर थाना इलाके में पापड़ के हनुमान जी मंदिर के पास अपने दोस्त के साथ बैठी एक लड़की और उसके दोस्त का वीडियो बनाकर आरोपी उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा था. साथ ही आरोपी ने लड़की से 9000 रुपए भी ऐंठे लिए थे. आगे उन्होंने बताया कि आरोपी पीड़ित और उसके दोस्त को ब्लैकमेल करके परेशान कर रहा था. ऐसे में शिकायत करे बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

इसे भी पढ़ें - सेना के जवान को ब्लैकमेल कर हड़पे 12 लाख, 7 साल बाद कराया मामला दर्ज

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एडिशनल डीसीपी नॉर्थ नीरज पाठक और एसीपी शास्त्री नगर राजेश कुमार जांगिड़ के निर्देशन में स्पेशल टीम गठित की गई. मामले में पीड़ित लड़की के साथ छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग के आरोपी के नाम- पते के संबंध में पीड़िता को जानकारी नहीं थी. पीड़ित की ओर से बताए गए हुलिए के आधार पर आरोपियों की तलाश की गई. मामले में आरोपी के साथ एक विधि से संघर्षरत बालक की भूमिका भी पाई गई. मामले में सहयोग करने वाले विधि से संघर्षरत बालक को डिटेल करके संप्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें - मुनीम से हुई लूट में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और 8 लाख नकद बरामद

तकनीकी आधार पर जानकारी जुटाकर छेड़छाड़ और ब्लैकमेलिंग के आरोपी को भी दस्तयाब करके बापर्दा गिरफ्तार किया गया. पीड़िता को आरोपी के नाम पते के संबंध में कोई जानकारी नहीं होने और केवल चेहरे से पहचान के कारण आरोपी की शिनाख्त की कार्रवाई करवाई जाएगी. आरोपी के मोबाइल को जब्त करके अनुसंधान किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.