ETV Bharat / state

जयपुर में कॉल सेंटर से ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, उदयपुर में ठगी करने वाले 6 लोग गिरफ्तार

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 28, 2024, 6:37 PM IST

Updated : Jan 28, 2024, 10:34 PM IST

जयपुर की सोडाला थाना पुलिस ने सदर थाना इलाके में कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले संचालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर और ठगी करने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं. वहीं उदयपुर में एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है.

कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार
कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

जयपुर/उदयपुर. सोडाला थाना पुलिस ने सदर थाना इलाके में कॉल सेंटर चलाकर ठगी करने वाले संचालक समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से कंप्यूटर, प्रिंटर और ठगी करने के अन्य उपकरण बरामद किए गए हैं, इसके साथ ही 50,000 रुपए नकदी और कई बैंक के एटीएम कार्ड भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने आरोपी फिरोज खान उर्फ फरमान, अली शेर, मोहम्मद सहूद, ओसामा नकवी और अजय शर्मा को गिरफ्तार किया है. आरोपी कस्टमर को आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के नाम पर ठगी करते थे.

डीसीपी साउथ योगेश गोयल के मुताबिक पुलिस की स्पेशल टीम ने संदिग्ध मोबाइल नंबरों की लोकेशन के आधार पर तस्दीक करके साइबर सेल की सहायता से कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस की टीम ने सोडाला और आसपास के संदिग्ध नंबरों की लोकेशन के आधार पर तलाश करके ऑर्बिट मॉल अजमेर रोड पर फर्जी कॉल सेंटर होने की सूचना पर कार्रवाई की है. पुलिस ने गोपनीय जानकारी को तस्दीक करके कॉल सेंटर के फर्जी होने के संबंध में पुख्ता जानकारी मिलने पर कार्रवाई की. इलाका सदर थाने का था, लेकिन आरोपियों द्वारा कॉल सेंटर बंद करके भागने का अंदेशा होने पर सोडाला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने कॉल सेंटर संचालक, मैनेजर समेत पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के कब्जे से साइबर ठगी के उपयोग में लिए जाने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.

इसे भी पढ़ें-करोड़ों की ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़, 13 युवतियों समेत 20 आरोपी गिरफ्तार

इस तरह करते थे ठगी : डीसीपी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि सीएसपी स्मार्ट सॉल्यूशन नाम से कंपनी बना रखी थी. कॉल सेंटर का संचालक फिरोज खान मोबाइल नंबर की आईडी उपलब्ध करवाकर प्रतिदिन टारगेट देता था. अन्य सदस्य दिए गए टारगेट के हिसाब से उन नंबरों पर कॉल करते थे. कस्टमर को आईडी और पासवर्ड जनरेट करने के नाम पर पहले आईडी पासवर्ड के नाम पर फीस लेते थे और बाद में कस्टमर को आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करवा देते थे, लेकिन जैसे ही कस्टमर उसमें पेमेंट डालता था, तो वह उसको होल्ड करके कस्टमर के साथ ठगी करके राशि को हड़प लेते थे. ठगी के काम में लिए जाने वाले सभी उपकरण मोबाइल सिम समेत अन्य सामान कॉल सेंटर पर ही छोड़कर जाते थे, ताकि लोकेशन एक ही जगह की आए और वह पकड़े नहीं जा सके.

उदयपुर में ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर में ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार

उदयपुर में ठगी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार : शहर की अंबामाता थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. उदयपुर जिला पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के आदेशों के बाद साइबर क्राइम की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत अंबामाता थाना अधिकारी हनुवंत सिंह राजपुरोहित के नेतृत्व में यह पूरी कार्रवाई की गई. पुलिस को खेरवाड़ा पुलिस से सूचना मिली थी कि उदयपुर में डूंगरपुर के कुछ युवक एस्कॉर्ट सर्विस के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हैं, इस पर पुलिस ने सज्जन नगर पायनियर स्कूल वाली गली में अयाना अपार्टमेंट में दबिश दी और 2nd फ्लोर पर एक कमरे से डूंगरपुर के 6 लोगों को गिरफ्तार किया. अम्बामाता थानाधिकारी डॉक्टर हनवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि यह सभी लोग लड़कियों के फोटो की झूठी पोस्ट बनाकर स्कोला एस्कॉर्ट सर्विस वेबसाइट पर अपलोड करते थे. इस वेबसाइट पर सभी युवकों ने लड़की के नाम से अपना खुद का अकाउंट बना रखा था.

Last Updated : Jan 28, 2024, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.