ETV Bharat / state

जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान, 44 लाख से ज्यादा मतदाता डालेंगे वोट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 16, 2024, 7:39 PM IST

जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा. इस दौरान दोनों लोकसभा सीटों के कुल 44 लाख मतदाताओं को अपना वोट डालने का मौका मिलेगा.

Jaipur Lok Sabha election date
जयपुर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट के लिए 19 अप्रैल को मतदान

जयपुर. भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है. इसके तहत जयपुर शहर एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के लिए 19 अप्रैल को मतदान होगा एवं 4 जून को मतगणना होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 20 मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 27 मार्च तक नामांकन पत्र जमा कराए जा सकेंगे. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी. वहीं, 30 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे. जयपुर शहर और जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कुल 44 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे.

जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 22 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे मतदान: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर शहर लोकसभा क्षेत्र में 1842 मतदान केन्द्रों एवं 214 सहायक मतदान केन्द्रों पर 22 लाख 60 हजार 558 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इसमें 11 लाख 77 हजार 705 पुरुष, 10 लाख 82 हजार 778 महिला मतदाता के साथ-साथ 75 थर्ड जेंडर मतदाता भी शामिल हैं.

पढ़ें: Lok Sabha Elections 2024 : जानें राजस्थान में कब होगा मतदान, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया तारीखों का ऐलान

जयपुर ग्रामीण में 21 लाख से अधिक मतदाता करेंगे वोट: जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में 2008 मतदान केन्द्रों एवं 105 सहायक मतदान केन्द्रों पर 21 लाख 73 हजार 554 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इन मतदाताओं में 11 लाख 39 हजार 951 पुरुष और 10 लाख 33 हजार 595 महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा 8 थर्ड जेंडर मतदाता भी जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर वोट करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.