ETV Bharat / state

दीया कुमारी ने दिया वोट, कहा- पीएम की गारंटी पर जनता को विश्वास, यह तो ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है - rajasthan Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 1:14 PM IST

Updated : Apr 19, 2024, 1:56 PM IST

Jaipur constituency, डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने जयपुर में अपना वोट डाला. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की गारंटी पर सभी को विश्वास है. ये तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.

Deputy CM diya Kumari cast Vote
Deputy CM diya Kumari cast Vote

डिप्टी सीएम दीया कुमारी

जयपुर. राजस्थान में लोकसभा चुनाव के तहत प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर वोटर अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पहुंच रहे हैं. इस बीच डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी जयपुर में छोटी चौपड़ स्थित पुराना पेंशन कार्यालय मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना वोट दिया. दीया कुमारी ने अपना वोट डालने के बाद कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास है. पीएम मोदी के काम पर जनता को विश्वास है. जनता ने 10 साल का कार्यकाल देखा है. यह तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है. दीया कुमारी ने 25 सीटें जीतने का दावा किया.

आगे भी बहुत अच्छा विकास होगा : डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने कहा कि 25 की 25 सीटें भारतीय जनता पार्टी जीतेगी. हमारा संकल्प पत्र झूठी योजनाओं का नहीं है, उसमें पीएम मोदी ने जो कहा है उसे पूरा करेंगे. उन्होंने अपनी गारंटी की भी गारंटी दी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी पर देश की जनता को विश्वास है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की सेवा की है. हमारे देश की इकोनॉमी बढ़ी है. आगे भी बहुत अच्छा विकास होगा, यह तो अभी ट्रेलर है, पिक्चर अभी बाकी है.

पढ़ें. प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, 9 बजे तक 10.67 प्रतिशत हुआ मतदान

मंजू शर्मा ने आम कार्यकर्ता की तरह काम किया : जयपुर शहर से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा के लिए दीया कुमारी ने कहा कि एक आम महिला कार्यकर्ताओं को टिकट दिया है. मंजू शर्मा के पिता ने भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत काम किया था. मंजू शर्मा ने भी आम कार्यकर्ता की तरह काम किया है. इस बार बीजेपी ने महिलाओं को पांच टिकट दिए हैं. राजस्थान में बीजेपी की सरकार है. केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन को मिल रहा है. 33 प्रतिशत आरक्षण भी महिलाओं को दिया गया है.

दीया कुमारी ने कहा कि किसी ने सोचा भी नहीं था कि डायरेक्ट गैस पाइपलाइन मिलेगी. लोगों को बिजली और सड़क की सुविधा मिल रही है. पूरी तरह हेल्थ सिक्योरिटी मिल रही है. प्रत्येक योजनाओं का लाभ लोगों को मिलता रहे, इस बात का पूरा ध्यान रखा जाएगा. कांग्रेस सरकार के पिछले 5 साल के कार्यकाल में कोई कार्य नहीं हुआ था. बीजेपी सरकार आने के बाद कम होने शुरू हुए हैं.

Last Updated :Apr 19, 2024, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.