ETV Bharat / state

गोरखपुर में जबलपुर SDM के भ्रष्टाचार के पोस्टर्स, नीचे बताया कहां है भ्रष्टाचारियों का अड्डा - Jabalpur SDM Posters in Gorakhpur

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 10, 2024, 3:16 PM IST

Updated : May 10, 2024, 6:13 PM IST

जबलपुर के गोरखपुर क्षेत्र में एसडीएम के नाम को पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें एसडीएम को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए हैं. यह पोस्टर आने-जाने वाले सभी लोगों की चर्चा बना हुआ है. हालांकि यह पता नहीं चल पाया है कि पोस्टर लगाए किसने हैं. वहीं मामले में एसडीएम ने इसके बारे में जानकारी न होने की बात कही है.

JABALPUR SDM POSTERS
गोरखपुर में लगे जबलपुर एसडीएम के पोस्टर (ETV Bharat)

जबलपुर। जिले के गोरखपुर इलाके में इस क्षेत्र के एसडीएम के खिलाफ एक अनोखा ही अभियान चल रहा है. यहां प्रताड़ित जनमानस के नाम पर दीवारों पर पोस्टर चिपकाए जा रहे हैं. जिसमें एसडीएम को भ्रष्टाचारी रिश्वतखोर बताया गया है. इस इलाके के एसडीएम पंकज मिश्रा का कहना है कि 'उन्हें इन पोस्टरों की जानकारी है, लेकिन यह पोस्टर कौन लग रहा है. उसकी क्या समस्या है. वह अब तक उनके सामने नहीं आई है. पंकज मिश्रा को कहना है कि कोई गैर कानूनी कारोबार करने वाला भी ऐसा काम कर सकता है.'

jabalpur sdm posters of corruption
राहगीर रुक कर पढ़ रहे एसडीएम के पोस्टर्स (Etv Bharat)

गोरखपुर एसडीएम के लगे पोस्टर

जबलपुर के गोरखपुर इलाके में दीवारों पर कुछ अजीब से पोस्टर लगे हुए हैं. इन्हें देखकर लोग रुक रहे हैं और पढ़ रहे हैं, क्योंकि इनमें इस इलाके के एसडीएम के बारे में कुछ लिखा है. पोस्टर बनाने वाले ने ऊपर एक फोटो लगाई है. जिसमें टेबल के नीचे से पैसा लेते हुए एक दृश्य देखा जा रहा है. वहीं पोस्टर में लिखा है कि 'रिश्वतखोर कर गोरखपुर तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा' वहीं करप्शन में नंबर वन का टैग भी इसमें लगा हुआ है. यह पूरी इमारत के साथ रंगीन पोस्टर गोरखपुर के कई इलाकों में लोगों ने लगे देखे. हालांकि आम आदमी इसमें बयान देने से बच रहे हैं. लोगों भले पोस्टर देख रहे हैं, लेकिन इसके बारे में कुछ कहा नहीं.

Jabalpur SDM posters On Wall
जबलपुर एसडीएम के खिलाफ जारी पोस्टर्स को पढ़ते लोग (Etv Bhatay)

यहां पढ़ें...

भोपाल में इनकम टैक्स की रेड, पलंग उगलने लगा नोटों की गड्डियां, चौंधिया गई अधिकारियों की आंखे

देवास जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शराब माफिया का आतंक, किराने की दुकानों में भी धड़ल्ले से बिक्री

पोस्टर में लिखा- सौजन्य से प्रताड़ित जनमानस

पोस्टर जिन लोगों ने लगाए हैं, उनका नाम इसमें स्पष्ट नहीं है, लेकिन नीचे सौजन्य से प्रताड़ित जनमानस लिखा गया है. बता दें गोरखपुर क्षेत्र के एसडीएम पंकज मिश्रा हैं. उनसे जब इस मामले में जानकारी लेनी चाहिए, तो उनका कहना था कि उन्हें इस बात की जानकारी है कि उनके खिलाफ दीवारों पर पोस्टर लगाए जा रहे हैं, लेकिन यह पोस्ट कौन लगा रहा है. उसकी क्या समस्या है, यह उसने अब तक जाहिर नहीं किया. पंकज श्रीवास्तव का कहना है कि ऐसी भी संभावना है कि कुछ ऐसे लोग जिन्हें गैरकानूनी काम करने से रोका जा रहा है, वह भी ऐसे पोस्ट लगा सकते हैं.

Last Updated : May 10, 2024, 6:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.