जबलपुर: मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने एक अवमानना याचिका पर सुनवाई करते हुए प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना, आईजी जबलपुर अनिल सिंह कुशवाहा, एसपी संपत उपाध्याय और एसएचओ ओमती राजपाल सिंह बघेल को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
हाईकोर्ट ने जबलपुर के पुलिस अधिकारियों से पूछा है कि पूर्व आदेश के पालन में याचिकाकर्ता को सुरक्षा क्यों प्रदान नहीं की गई? हाई कोर्ट जस्टिस एके सिंह की एकलपीठ ने अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
जबलपुर निवासी जितेन्द्र माखीजा ने दायर की थी अवमानना याचिका
जबलपुर निवासी जितेन्द्र माखीजा की तरफ से दायर की गई याचिका में कहा गया था कि उसके खिलाफ पूर्व में दर्ज अपराधिक प्रकरण को खारिज करने की मांग करते हुए अपील दायर की गई थी. अपील में कहा गया था कि उसे शिकायतकर्ताओं से जान का खतरा है. हाई कोर्ट ने अपील की सुनवाई करते हुए अपने आदेश में आवश्यकता होने पर अपीलकर्ता को सुरक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए थे.
- सागर कलेक्टर ने नहीं माना हाईकोर्ट का आदेश, कोर्ट की फटकार के साथ लगेगी हाजिरी
- कलेक्टर, कमिश्नर, एसपी सबकी लगेगी क्लास, हाईकोर्ट ने स्कूल बसों के मामले में मांगा जवाब
- वैनगंगा नदी नदी को समतल कर बना रहे सड़क, हाईकोर्ट ने जबलपुर कलेक्टर से मांगा जवाब
अवमानना याचिका में कहा गया था कि आदेश की प्रति के साथ अपीलकर्ता ने सुरक्षा के लिए पुलिस अधिकारियों के समक्ष आवेदन पेश किया था. इसके बावजूद उसे सुरक्षा प्रदान नहीं की गई. इस दौरान उस पर तीन बार जानलेवा हमला हुआ है. जबलपुर हाई कोर्ट की एकल पीठ ने सुनवाई करते हुए अनावेदकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.