ETV Bharat / state

जबलपुर में महज एक फुट जगह के विवाद में चाचा ने दो भतीजों को मारी गोली

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 12, 2024, 2:25 PM IST

jabalpur firing land dispute : जबलपुर जिले के मगरमुहा गांव में जमीन विवाद को लेकर चाचा ने अपने दो भतीजों पर फायरिंग कर दी. दोनों भतीजों को जबलपुर के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. दोनों के बीच विवाद मात्र एक फुट जगह को लेकर हुआ.

jabalpur firing land dispute
जबलपुर में महज एक फुट जगह के विवाद में भतीजों को मारी गोली

जबलपुर में महज एक फुट जगह के विवाद में भतीजों को मारी गोली

जबलपुर। पारिवारिक संपत्ति विवाद को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. विवाद इतना बढ़ा कि चाचा ने अपने दो भतीजे को गोली मारकर लहूलुहान कर दिया. फायरिंग के बाद आरोपी चाचा फरार हो गया. घायल दोनों भतीजों को इलाज के लिए जबलपुर के नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं. पुलिस ने चाचा के खिलाफ हत्या का प्रयास एवं अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

मकान बनवाने के दौरान चाचा ने एक फुट जगह अतिरिक्त ली

शहपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम मगरमुहा गांव में आशीष परिहार, अनूप परिहार व चाचा राजमणि परिहार एवं राघवेंद्र परिहार अगल-बगल में रहते हैं. जमीनी विवाद को लेकर चाचा व भतीजे में पिछले कई दिनों से विवाद चला आ रहा है. बताया जा रहा है कि राघवेंद्र परिहार अपना मकान बनवा रहा है. जहां दोनों के मकान के बीच से करीब 2 फीट चौड़ा निकलने के लिए रास्ता है. लेकिन चाचा द्वारा एक फीट जगह और दबाई जा रही थी. इसी को लेकर दोनों में रविवार देर रात विवाद हो गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

संपत्ति का विवाद काफी दिनों से चल रहा है

विवाद के दौरान राघवेंद्र एवं राजमणि ने अपने भतीजो पर कट्टे से फायर कर दिया. इसमें दोनों भतीजे घायल हो गए. परिजनों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाते हुए पुलिस को सूचना दी. चाचा-भतीजे में संपत्ति को लेकर लंबे समय से रंजिश चली आ रही है. थाना प्रभारी शहपुरा पूर्वा चौरासिया ने बताया "पुलिस ने घायलों की शिकायत पर राघवेंद्र एवं राजमणि परिहार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. उनकी तलाश की जा रही है. वहीं घायल आशीष एवं अनूप का अस्पताल में इलाज चल रहा है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.