ETV Bharat / state

जबलपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में लगी भीषण आग, देखते ही देखते राख

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 9, 2024, 12:40 PM IST

Jabalpur Fire breaks out Van : जबलपुर में बीच मार्केट में एक मारुति वैन में घरेलू गैस सिलेंडर से रिफिलिंग के दौरान बड़ा हादसा हो गया. स्पार्किंग से गैस ने भयानक आग पकड़ ली. चंद मिनटों में मारुति वैन जलकर खाक हो गई.

Jabalpur Fire breaks out Van
जबलपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में लगी भीषण आ

जबलपुर में गैस रिफिलिंग के दौरान मारुति वैन में लगी भीषण आ

जबलपुर। जबलपुर के बीच मार्केट में वैन में आग लगने से हड़कंप मच गया. देखते ही देखते पूरा मार्केट खाली हो गया. स्थानीय लोगों द्वारा आग लगने की घटना की जानकारी दमकल विभाग और पुलिस को दी गई. मौके पर पुलिस व दमकल की टीम पहुंची और आग को काबू में किया.

वैन में स्पार्किंग से लगी आग, रिफिलिंग करने वाले भागे

दरअसल, शहपुरा भिटौनी में बीच मार्केट में घरेलू गैस से रिफिलिंग की जाती है. यहां मारुति वैन में गैस रिफिलिंग की जा रही थी. इसी दौरान अचानक स्पार्किंग से आग लग गई और मारुति वैन को आग ने पूरी तरह घेर लिया. बीच मार्केट में वाहन में लगी आग को देखकर लोग जमा हो गए. वहीं, गैस रिफिलिंग कर रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए. दमकल वाहन ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत रही कि गैस टंकी में ब्लास्ट नहीं हुआ, नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी.

ALSO READ:

राजधानी में आग का गोला बनी सड़क पर चलती बोलेरो, कांच तोड़कर दंपति की बचाई गई जान

डिंडौरी में चूल्हे से घर में लगी भीषण आग, घर-गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख

लोगों का आरोप, डीजल-पेट्रोल की कटिंग से खतरा

लोगों का आरोप है कि शहपुरा भिटौनी में डीजल-पेट्रोल एवं गैस की पांच बड़ी कंपनियों के डिपो मौजूद हैं. जहां पर बड़ी संख्या में डीजल पेट्रोल की कटिंग की जाती है. इससे भी बड़ा खतरा बना रहता है. आग लगने की जानकारी लगते ही ट्रेनी आईपीएस अधिकारी आदित्य कुमार पटले भी मौके पर पहुंचे. पुलिस अधिकारी का कहना है कि आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही घटना किन कारणों से हुई है, इसकी जांच की जा रही है. शहपुरा नगर के रहवासियों ने बताया कि यहां हर दिन वाहनों में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर से गैस, अवैध डीजल पेट्रोल का गोरखधंधा चलता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.