ETV Bharat / state

कानपुर के तंबाकू कारोबारी के घर पर पांचवें दिन भी IT रेड: अब तक करोड़ों की डायमंड घड़ियां, लग्जरी कारें व 100 करोड़ की कर चोरी पकड़ी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 2, 2024, 1:48 PM IST

Updated : Mar 4, 2024, 1:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

IT Raid on Kanpur Tobacco Businessman: कानपुर के तंबाकू कारोबारी के घर पांचवें दिन भी IT Raid जारी रही. अभी तक करीब 100 करोड़ के आसपास की करचोरी सामने आ रही है.

कानपुर: यूपी के कानपुर शहर के नयागंज स्थित बंशीधर तंबाकू कंपनी में आयकर अफसरों ने पांच दिन पहले कारोबारी के दिल्ली स्थित मकान पर छापा मारा था. उसमें अफसरों को दूसरे दिन जहां 60 करोड़ रुपए कीमत की कारें मिली थीं. सूत्रों की मानें तो करीब 100 करोड़ की कर चोरी की बात सामने आ रही है. हालांकि आयकर विभाग की ओर से अभी इसकी पुष्टि नहीं की गई है. टीम का छापा जारी है.

इस मामले में आयकर अफसर की टीमों ने कारोबारी के दिल्ली स्थित आवास पर पांचवें दिन यानी सोमवार को भी छापेमारी जारी रखी. आयकर अफसरों के मुताबिक तीसरे दिन छापेमारी में तंबाकू कारोबारी के दिल्ली से स्थित आवास से लगभग ढाई करोड़ रुपए की ज्वैलरी व महंगी घड़ियां बरामद हुई हैं.

आयकर अफसर का कहना था कि कुछ अहम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं, जिनकी जांच लगातार जारी है. वहीं, आयकर अफसर की छापेमारी का यह मामला अब पूरे देश में चर्चा का विषय बन चुका है.

विदेश से कनेक्शन भी सामने आया: बंशीधर तंबाकू कंपनी के मालिक मुन्ना मिश्रा का अब विदेश से भी कनेक्शन सामने आया है. कारोबारी के पास करोड़ों रुपए का कैश मिला है. कई करोड़ रुपए की कारें व महंगी ज्वैलरी भी मिली है. कुछ ऐसे दस्तावेज भी मिले हैं जिनसे यह बात सामने आई है कि, कारोबारी का विदेश से भी कनेक्शन है. अब आयकर अफसर इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या विदेश में भी कारोबारी मुन्ना मिश्रा का तंबाकू का कारोबार फैला है?

पीयूष जैन के बाद अब मुन्ना मिश्रा की चर्चा: कुछ साल पहले जिस तरह कानपुर में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर से करोड़ों रुपए का कैश डीजीजीआई के छापे में मिला थी, ठीक उसी तर्ज पर अब कानपुर के ही रहने वाले मुन्ना मिश्रा के दिल्ली स्थित आवास से करोड़ों रुपए का कैश, ज्वैलरी महंगी करें मिली हैं.

ऐसे में जो उत्तर प्रदेश के बड़े कारोबारी हैं, अब उनके सामने पीयूष जैन के बाद मुन्ना मिश्रा की चर्चा सबसे ज्यादा है. हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर, मुन्ना मिश्रा का कारोबार किस तरीके से देश के साथ ही विदेश तक पहुंच गया.

आयकर अफसरों का यह भी कहना है कि अभी तक मुन्ना मिश्रा ने किसी तरीके का जवाब नहीं दिया है. ना ही कोई बात की है. मुन्ना मिश्रा के परिजन यह कह रहे हैं कि उनकी तबीयत ठीक नहीं है और वह फिलहाल कोई बात नहीं करना चाहते हैं.

ये भी पढ़ेंः तंबाकू कंपनी पर आयकर का छापा, करोड़ों रुपये की टैक्स चोरी आ सकती है सामने

Last Updated :Mar 4, 2024, 1:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.