ETV Bharat / state

नई दिल्ली लोकसभा सीट के मतदाताओं का क्या है बड़ा मुद्दा, लोगों ने कही ये बातें - New Delhi Lok Sabha seat 2024

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : May 15, 2024, 3:19 PM IST

Updated : May 15, 2024, 3:44 PM IST

issues OF voters in New Delhi Lok Sabha seat: नई दिल्ली लोकसभा सीट बेहद खास सीट है. यहां से सभी पार्टियों ने अपने नेताओं को उतारा है. बीजेपी ने जहां बांसुरी स्वराज तो इंडिया गठबंधन ने सोमनाथ भारती तो वहीं बसपा ने राजकुमार आनंद को मैदान में उतारा है. यहां के लोगों ने ईटीवी भारत के सामने इस क्षेत्र के मुद्दों पर चर्चा की. जानें लोगों की राय..

दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने ईटीवी भारत को बतायें चुनाव के मुद्दे
दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने ईटीवी भारत को बतायें चुनाव के मुद्दे (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली लोकसभा सीट पर मतदाताओं ने ईटीवी भारत को बतायें चुनाव के मुद्दे (ETV BHARAT REPORTER)

नई दिल्ली: दिल्ली की सात सीटों में नई दिल्ली लोकसभा सीट बेहद ऐतिहासिक है. यहां से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार बांसुरी स्वराज और इंडिया गठबंधन से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सोमनाथ भारती हैं. इन्हीं दोनों प्रत्याशियों की इस लोकसभा सीट पर टक्कर बताई जा रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हुए राजकुमार आनंद भी इस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट के अंतर्गत दिल्ली का दिल कहे जाने वाले कनॉट प्लेस पर जब ईटीवी भारत की टीम ने मतदाताओं से बात की तो उन्होंने चौंकाने वाली बातें कही.

मोहम्मद सलीम ने कहा कि पूरे देश में सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं. सरकार सिर्फ लंबे समय से आश्वासन दे रही है. 2004 के बाद जो नई भर्ती हुई हैं. उन्हें रिटायरमेंट के बाद पहले की तरह पेंशन नहीं मिलेगी. ओल्ड पेंशन स्कीम में रिटायरमेंट के बाद सरकार की तरफ से पेंशन मिलती थी.

वहीं, रश्मि ने कहा कि जिस तरीके से सरकारी नौकरी करने वालों की ओल्ड पेंशन स्कीम रद्द कर दी गई है उसी तरीके से विधायकों और सांसदों की भी पेंशन खत्म कर दी जानी चाहिए. यह लोग जितने दिन जीविेत रहते हैं उतनी बार पेंशन मिलती है. कोई भी सरकार आ जाए महंगाई तो बढ़ती ही रहेगी. जितनी भी सरकारी आई हैं. सभी सरकारों के कार्यकाल में चीजों के दाम बढ़ते रहे हैं. महिला सुरक्षा पर उन्होंने कहा कि सरकार महिला सुरक्षा पर काम कर रही है, लेकिन महिलाओं को भी खुद से स्ट्रांग होना पड़ेगा. सभी चीजों के लिए हम सरकार पर दोष नहीं डाल सकते.

Etv Bharat GFX
Etv Bharat GFX (.)

भोला गुप्ता ने कहा कि विकास इस लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा है. इस सरकार में विकास हुए हैं. बीजेपी वाले अबकी बार 400 पार का नारा दे रहे हैं लेकिन 400 सीट नहीं मिलेगी. सरकार बीजेपी की ही बनेगी. अरविंद केजरीवाल को लेकर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल अपनी जगह सही काम कर रहे हैं लेकिन इस बार सरकार भारतीय जनता पार्टी की ही बनेगी.

ये भी पढ़ें : इन 10 विधानसभा क्षेत्रों से मिलकर बनी है, दो वकीलों के बीच है मुकाबला -

गुरप्रीत ने कहा कि हर चुनाव में शिक्षा और रोजगार एक बड़ा मुद्दा होता है. वर्तमान की सरकार दोनों मुद्दों पर फेल रही है. पिछले 10 साल में केवल जुमलेबाजी दी है. पंजाब में मेरे रिश्तेदार हैं जो खेती-बाड़ी करते हैं वहां पर पहले खेत की सिंचाई के लिए रात में 2:00 बजे खेतों में जाना पड़ता था लेकिन आज वहां 24 घंटे बिजली मिल रही है जिससे किसानों को बड़ी राहत मिली है.

दिल्ली की स्थिति पर गुरप्रीत ने कहा कि दिल्ली में इंडिया गठबंधन मजबूत स्थिति में है. भारतीय जनता पार्टी चांदनी चौक, उत्तर पूर्वी दिल्ली या नई दिल्ली लोकसभा सीट में से कोई एक सीट भाजपा जीत पाएगी. पंजाब में भाजपा का सफाया है. जगदीश ने कहा कि वह हरियाणा के रहने वाले हैं और हरियाणा में 10 में से सिर्फ एक सीट भारतीय जनता पार्टी के खाते में आएगी. हरियाणा में लोग भारतीय जनता पार्टी से परेशान हैं.

ये भी पढ़ें : राजकुमार आनंद ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत, जानिए किन मुद्दों को लेकर जाएंगे जनता के बीच -

Last Updated : May 15, 2024, 3:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.