ETV Bharat / state

BCCI की तरफ से मेरठ में सजेगा IPL फैन पार्क, हजारों लोग एक साथ देख सकेंगे Live मैच - IPL fan park

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 12:00 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

आईपीएस में रुचि रखने वाले क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर (IPL fan park in Meerut) है. बीसीसीआई की पहल पर मेरठ के भैसाली ग्राउंड में 23 और 24 मार्च को बड़ी स्क्रीन पर आईपीएल 2024 के लाइव मैच का प्रसारण किया जाएगा.

मेरठ में सजेगा IPL फैन पार्क

मेरठ : आईपीएल 2024 का शुक्रवार से आगाज हो चुका है. वहीं, बीसीसीआई ने भी इसे लेकर योजना बनाई है कि देशभर के चुनिंदा शहरों में स्टेडियम जैसा रोमांच पैदा करेंगे. इसके लिए यूपी के मेरठ को भी चुना गया है. 23 और 24 मार्च को मेरठ में BCCI की तरफ से तमाम इंतजाम किए गये हैं. हजारों क्रिकेट प्रेमी एक साथ मेरठ के खिलाड़ियों के मैच का आनंद ले सकेंगे. आइए जानते हैं क्या है पूरा कॉन्सेप्ट.

शुक्रवार से आईपीएल महामुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. इसमें मेरठ के भी कई खिलाड़ियों को अपनी-अपनी टीम के लिए पसीना बहाते देखा जा सकेगा. जिले के क्रिकेट प्रेमियों को मेरठ के खिलाड़ियों से बेहतर की उम्मीद है. वहीं, BCCI की तरफ से भी देश में कुछ शहरों में क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास तैयारी की है. यूपी की बात करें तो प्रदेश में मेरठ समेत बनारस शहर को इस बार चुना है जहां फैन पार्क को स्थापित किया जा रहा है. खास बात यह है कि जहां मेरठ में शनिवार और रविवार को दो दिन तक क्रिकेट प्रेमी एक साथ हजारों की संख्या में अपने चहेते खिलाड़ियों को बॉलिंग और चौके छक्के जड़ते देख सकेंगे, वहीं, स्टेडियम की तरह ही रोमांच देखने को मिलने वाला है. इस बारे में ईटीवी भारत ने मुंबई से मेरठ आए BCCI के अधिकारी एल्वीन गायकवाड़ से बात की.

वह बताते हैं कि शनिवार और रविवार को बड़ी स्क्रीन पर IPL के मैच दिखाने की योजना है, जिसको लेकर प्लान बना लिया गया है. उन्होंने बताया कि खासकर उन बड़े शहरों के लिए यह योजना बनाई गई है जिन शहरों के प्लेयर्स भी IPL में अलग-अलग टीमों में शामिल हैं. इतना ही नहीं इस दौरान और भी तमाम व्यवस्थाएं वहां दर्शकों के लिए रहने वाली हैं. गायकवाड ने बताया कि मेरठ के पांच प्लेयर हैं जो अलग-अलग टीम में प्रतिभाग कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि यह पांचवां अवसर है जब मेरठ में इस तरह से मैच का हजारों क्रिकेट प्रेमी एक साथ लुत्फ़ उठा सकेंगे. इस दौरान मेरठ के भैंसाली मैदान पर यह कार्यक्रम होगा. वहां पूरी तरह से निःशुल्क एंट्री रहेगी. जिसमें सभी यह मानकर चल रहे हैं कि पिछले रिकॉर्डस टूटने वाले हैं. इस बार पहले से भी ज्यादा दर्शक वहां पहुंचकर एन्जॉय करने वाले हैं.

मेरठ के खेल एसोसिएशन से जुड़े राकेश गोयल ने कहा कि मेरठ वासियों का उसमें भी खासकर ऐसे लोगों का जिन्हें क्रिकेट बेहद पसंद है उनके लिए IPL फैन पार्क में पूरा आनंद मिलने वाला है. उन्होंने कहा कि BCCI ने जो मेरठ में फिर एक बार यहां के क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह निर्णय लिया है इससे हर कोई बेहद उत्साहित है. बता दें कि आईपीएल फैन पार्क में दोपहर 1:30 बजे से एंट्री शुरू हो जाएगी. उसके बाद मैच का लुत्फ ले सकेंगे. वहीं, म्यूजिक भी रहने वाला है. बीसीसीआई ने बड़ी स्क्रीन लगाकर स्टेडियम जैसा रोमांच देने का प्रयास किया है. वहीं, बच्चों के लिए किड्स जोन आदि की भी व्यवस्था रहेगी. इस मौके पर लकी ड्रा भी होगा, जिसमें खिलाड़ियों के ऑटोग्राफ वाली टी शर्ट भी उपहार स्वरूप दी जाएंगी.

बता दें कि मेरठ के पांच युवा खिलाड़ी IPL में इस बार गए हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से जहां मेरठ के लाल समीर बैटिंग करते हुए नजर आने वाले हैं. जबकि, वहीं आरसीबी की टीम की तरफ से भी मेरठ के स्पिनर कर्ण शर्मा विकेट लेते हुए नजर आएंगे. बताते चलें कि पश्चिमी यूपी से आईपीएल में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, कार्तिक त्यागी, शिवम मावी भी अपनी स्विंग के माध्यम से आने वाले आईपीएल के मैच में जलवा बिखेरने वाले हैं. ऐसे में मेरठ के युवा खिलाड़ियों को देखने क्रिकेट प्रेमी भैंसाली मैदान पर जाकर निश्चित ही जश्न मनाने वाले हैं.

यह भी पढ़ें : सीएसके ने धमाकेदार जीत के साथ किया आईपीएल 2024 का आगाज, आरसीबी को 6 विकेट से दी मात - IPL 2024

यह भी पढ़ें : आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का किया फैसला, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11 - CSK Vs RCB Playing 11

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.