ETV Bharat / state

गर्भवती महिलाओं को मतदान के लिए दिए गए निमंत्रण पत्र, आंगनावाड़ी केंद्रों पर आयोजित हुए कार्यक्रम - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 7:58 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 में महिला मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने और अन्य वोटर्स को जागरूक करने के लिए मदर्स डे के मौके पर शिमला में निर्वाचन विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला की सभी गर्भवती और धात्री महिलाओं को 01 जून 2024 को मतदान करने का निमंत्रण पत्र दिया गया.

Invitation to pregnant women to vote in Shimla
मदर डे पर महिलाओं को मतदान के लिए दिए गए निमंत्रण पत्र (ETV Bharat)

नम्रता शर्मा, निवासी शिमला (ETV Bharat)

शिमला: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर और मदर्स-डे के मौके पर शिमला में निर्वाचन विभाग के साथ महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जिला की सभी गर्भवती और धात्री महिलाओं को 01 जून 2024 को मतदान करने का निमंत्रण पत्र दिया गया, ताकि मतदान में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाया जाए.

इस बारे में जानकारी देते हुए अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने बताया कि जिला शिमला की इस पहल के तहत जिला की कुल 6354 गर्भवती और धात्री महिलाओं (जिनके पास सक्रिय मतदाता पहचान पत्र हैं) को 01 जून को आवश्यक रूप से अपने मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए निमंत्रण पत्र दिए गए हैं.उल्लेखनीय है कि जिन गर्भवती और धात्री महिलाओं के सक्रिय मतदाता पहचान पत्र नहीं थे या जिनके मतदाता पहचान पत्र अपडेट नहीं थे, उनके पहचान पत्र बनवाने के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से 16 से 30 अप्रैल 2024 तक विशेष अभियान चलाया गया था.

Invitation to pregnant women to vote in Shimla
जिले की गर्भवती महिलाओं को मतदान के लिए दिए गए निमंत्रण पत्र (ETV Bharat)

उन्होंने कहा कि आज महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में मतदान में भी गर्भवती और धात्री महिलाओं की पूर्ण भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए इस पहल का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पहल से महिलाएं सभी लोगों को यह सन्देश देंगी की जब गर्भवती और धात्री महिलाएं अपने मत का प्रयोग कर सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकती हैं तो हर व्यक्ति यह कर सकता है.

Invitation to pregnant women to vote in Shimla
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से दिए गए निमंत्रण पत्र (ETV Bharat)

अतिरिक्त उपायुक्त शिमला अभिषेक वर्मा ने बताया कि आज मातृ दिवस पर आंगनवाड़ी केंद्रों और पंचायत स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित किया गया जिसमें नारा लेखन, चित्रकला और रैली का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त, महिलाओं को मतदान सम्बन्धी शपथ की दिलाई गई और अन्य लोगों को भी 01 जून को आवश्यक रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.