ETV Bharat / state

जेके लोन प्लाज्मा चोरी प्रकरण में जांच टीम ने सौंपी रिपोर्ट, इस निजी अस्पताल से जुड़े तार - Plasma theft case

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 18, 2024, 5:27 PM IST

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी मामले में जांच कमेटी ने रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. रिपोर्ट में प्लाज्मा चोरी मामले में एक निजी अस्पताल की सूचना पर सोनी अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की भी जांच की गई है.

JK Lon hospital Jaipur
जेके लोन अस्पताल (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण की रिपोर्ट सरकार को सौंप दी गई है. मामला सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल प्रभाव से जांच दल गठित किया था. रिपोर्ट में सामने आया कि एक निजी अस्पताल की भी भूमिका रही. इसके चलते अस्पताल को नोटिस भी जारी किया गया. अब नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

जांच दल में अतिरिक्त निदेशक अस्पताल प्रशासन डॉ सुशील कुमार परमार, उप वित्तीय सलाहकार सुरेश चंद जैन, अतिरिक्त निदेशक एड्स कंट्रोल सोसायटी डॉ केसरी सिंह शेखावत एवं औषधि नियंत्रक प्रथम डॉ अजय फाटक को शामिल किया गया था. मामले को लेकर चिकित्सा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि जांच टीम द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार जेके लोन अस्पताल में प्लाज्मा चोरी प्रकरण में एक निजी अस्पताल की भूमिका की सूचना पर विभाग ने सोनी अस्पताल स्थित ब्लड बैंक की भी जांच की गई है. यहां अनियमितताएं पाई जाने पर अस्पताल को नोटिस जारी किया गया है. अस्पताल के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि टीम द्वारा जयपुरिया एवं एसएमएस अस्पताल के ब्लड बैंकों का भी निरीक्षण किया गया. इन दोनों अस्पतालों के ब्लड बैंकों में व्यवस्था सुचारू पाई गई.

पढ़ें: प्लाज्मा चोरी प्रकरण, ब्लड बैंक इंचार्ज डॉ. सत्येन्द्र चौधरी एपीओ, कटे मिले CCTV के तार - Plasma Theft Case

ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना: प्रदेश में ब्लड बैंकों के सुचारू संचालन के लिए निदेशक जनस्वास्थ्य के अधीन ब्लड ट्रांसफ्यूजन सर्विसेज अनुभाग की स्थापना की जाएगी. यह अनुभाग प्रदेश में औषधि नियंत्रण विभाग के साथ समन्वय कर ब्लड बैंक से संबंधित समस्त कार्यों में पारदर्शिता और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करेगा. शुभ्रा सिंह ने कहा कि रोगियों को बिना किसी परेशानी के रक्त की उपलब्धता सुनिश्चित करना हमारी प्राथमिकता है. इसके लिए ब्लड ट्रांसफ्यूजन तंत्र को सुदृढ़ किया जाएगा. ब्लड बैंक से संबंधित सभी चिकित्सकों को एवं पैरामेडिकल स्टाफ को नियमित प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा.

पढ़ें: जेके लोन अस्पताल से लैब टेक्नीशियन चुरा रहा था प्लाज्मा, चिकित्सा एसीएस शुभ्रा सिंह ने मामले में मांगी रिपोर्ट - JK Lon Hospital

बार कोड आधारित इन्वेंट्री सिस्टम होगा लागू: सिंह ने बताया कि सभी ब्लड बैंकों के निरीक्षण के लिए जोनल टीमों का गठन किया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि नियमित अंतराल पर इनका निरीक्षण हो. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा ब्लड बैंकों में बेहतर विजिलेंस के लिए ऑनलाइन सॉफ्टवेयर तैयार करवाया जाएगा, जिसमें बार कोड आधारित इन्वेंट्री मैनेजमेंट एवं सप्लाई सिस्टम होगा. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से ब्लड बैंकों की रियल टाइम मॉनिटरिंग हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.