ETV Bharat / state

सोलन में ई-टैक्सी परमिट के लिए इंटरव्यू, आवेदकों का लिया गया ड्राइविंग टेस्ट

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Feb 6, 2024, 4:09 PM IST

Updated : Feb 6, 2024, 4:25 PM IST

Interview For E-Taxi Permit in Solan: राजीव गांधी स्टार्ट अप योजना के तहत सोलन में ई टैक्सी के लिए परमिट लेने वाले आवेदकों के इंटरव्यू लिए गए. इस दौरान आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट भी लिए गए. पढ़िए पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat

सोलन: हिमाचल प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने राजीव गांधी स्टार्टअप योजना को शुरू किया है. इसके तहत युवाओं को स्वरोजगार देने के लिए कार्य किया जा रहा है. इसी के तहत ई-टैक्सी के लिए परमिट सरकार की ओर से जारी किए जाने है. प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रिक टैक्सी चलाने के लिए योजना के तहत मंगलवार को सोलन में आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए गए. जिसके लिए शहर के बसाल हेलीपैड पर ड्राइविंग टेस्ट का आयोजन किया गया. इस दौरान आरटीओ सोलन सुरेंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे.

Interview for e-taxi permit in Solan
सोलन में ई-टैक्सी परमिट के लिए इंटरव्यू

इस दौरान जिन भी आवेदकों ने ई-टैक्सी के लिए आवेदन किया था, उनका ड्राइविंग टेस्ट लिया गया. साथ ही उनका इंटरव्यू भी लिया गया. इंटरव्यू के दौरान आवेदकों से सवाल पूछा जा रहा है. ताकि पता चल सके कि आवदेकों को ड्राइविंग को लेकर उन्हें किस तरह की जानकारी. आपातकाल के समय में उन्हें क्या करना चाहिए. इन सब विषयों पर आधारित प्रश्न उनसे पूछे जा रहे है. इस दौरान वीडियोग्राफी भी आरटीओ विभाग की ओर से की जा रही है. वहीं, सभी आवेदकों द्वारा दिखाई गई स्किल की एक रिपोर्ट विभाग द्वारा बनाई जाएगी. जिसे विभाग द्वारा सरकार को भेजा जाएगा. इसके बाद आगामी रूपरेखा तैयार की जाएगी.

Interview for e-taxi permit in Solan
आवेदकों को लिया गया ड्राइविंग टेस्ट

आरटीओ सोलन सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई इलेक्ट्रिक टैक्सी चलाने की योजना के तहत आज आवेदकों के ड्राइविंग टेस्ट लिए गए. पूरी पारदर्शिता के साथ सभी आवेदकों के टेस्ट हुए. वहीं, उनकी काबिलियत के मुताबिक एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे प्रदेश सरकार को भेजा जाएगा. उन्होंने कहा जिला में 101 आवेदकों ने ई टैक्सी को लेकर आवेदन किया था. जिन्हें आज और कल ड्राइविंग टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था. इसके बाद विभाग एक रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को भेजेगा, जिसके बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में ₹2500 करोड़ से होगा रेल लाइन का विस्तार, राजीव बिंदल ने जताया केंद्र सरकार का आभार

Last Updated : Feb 6, 2024, 4:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.