ETV Bharat / state

इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज, विभिन्न भाषाओं की 15 फिल्मों की होगी स्क्रीनिंग

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 10, 2024, 7:19 PM IST

International Film Festival 2024
International Film Festival 2024

International Film Festival 2024, जयपुर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का शनिवार से आगाज हुआ. इस फिल्म फेस्टिवल में हिंदी, बंगाली, नेपाली, मलयालम, जर्मन सहित अन्य भाषाओं की 15 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी.

जयपुर. राजधानी जयपुर में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2024 का आगाज हो गया है. फिल्म फेस्टिवल में हिंदी, बंगाली, नेपाली, मलयालम, जर्मन सहित अन्य भाषाओं की 15 फिल्मों की स्क्रीनिंग होगी. फिल्म फेस्टिवल का मुख्य केंद्र अनेकता में एकता का उत्सव मनाकर लोगों को सशक्त बनाना और समग्र कल्याण को बढ़ाना है. पद्मश्री कालबेलिया नृत्यांगना गुलाबो समेत कई जानी-मानी हस्तियां शनिवार को फिल्म फेस्टिवल के शुभारंभ समारोह में शामिल हुई.

जयपुर के झालाना स्थित राजस्थान इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में डोला फाउंडेशन सोशल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से शनिवार को इस फिल्म फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ. दो दिवसीय ये फिल्म फेस्टिवल रविवार यानी 11 फरवरी तक चलेगा. इसमें बहुभाषीय 15 दिनों को शामिल किया गया है, जिनकी स्क्रीनिंग होगी.

इसे भी पढ़ें - सितंबर के आखिर में आयोजित होगा Rajasthan Film Festival, अभिनेता आफताब शिवदासानी करेंगे होस्ट

पहले दिन हुई इन फिल्मों की स्क्रीनिंग : इसके आयोजक देवज्योति रे ने बताया कि इस फिल्म फेस्टिवल का उद्देश्य एकता का जश्न मनाना है. एक ऐसी विविधता जो भारत को परिभाषित करती है. देश की जीवंत संस्कृति और उसका प्रदर्शन करती है. अनेकता में एकता का उत्सव मनाकर व्यक्तियों को सशक्त बनाना और हमारे समग्र कल्याण को बढ़ाना यही इस फेस्टिवल का केंद्र बिंदु है. इस दो दिवसीय फिल्म फेस्टिवल के दौरान हिंदी, बंगाली, नेपाली, मलयालम, जर्मन भाषा की 15 फिल्मों को शोकेस किया जाएगा. फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन हिन्दुत्व, डीप फ्रिज, आजमगढ़, अदृश्य, मटरीपक्ष समेत अन्य फिल्मों की स्क्रीनिंग की गई.

पैनल डिस्कशन का भी आयोजन : इसके साथ ही पहले दिन तीन पैनल डिस्कशन का भी आयोजन किया गया. पहला पैनल डिस्कशन अंजू भट्ट की ओर से रिलीजियस इंपैक्ट ऑन दी इंडियन फिल्म इंडस्ट्री, दूसरा थिएटर - दी बेसिक ऑफ फिल्म एंड मीडिया बाय अभिषेक मुदगल और तीसरा इसरो दी गर्ल ड्रीम्ड टू बी एन एस्ट्रोनॉट जैसे विषयों पर डिस्कशन कर विस्तृत चर्चा की गई. समारोह में शामिल हुए संजय भट्ट ने बताया कि धर्म को लेकर हिंदुत्व फिल्म बनाई गई है. फिल्म में काफी बड़े कलाकार हैं. जयपुर के आशीष शर्मा फिल्म में अभिनेता का रोल कर रहे हैं. नई जनरेशन को हिंदू-मुस्लिम धर्म का नहीं मालूम है. फिल्म के माध्यम से हिंदुत्व को लेकर काफी कुछ देखने को मिलेगा.

इसे भी पढ़ें - वैलेंटाइन फिल्म फेस्टिवल: 'जब वी मेट' से 'सीता रामम' तक, 'वीक ऑफ लव' में री-रिलीज हो रहीं ये 25 लव-रोमांटिक फिल्में

फिल्म किसी धर्म को लेकर नहीं, बल्कि मिशन के रूप में है. मिशन को पूरा करने के लिए फिल्म लेकर आए हैं. फिल्म बहुत अच्छी है और इंटरेस्टिंग है. फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर लोगों का बहुत अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. हिंदुत्व के अलावा फिल्म आजमगढ़ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है. फिल्म आजमगढ़ की कहानी भी बहुत ही इंटरेस्टिंग है. दोनों ही फिल्में बहुत बड़े बजट की है.

वहीं, अभिनेत्री तनुश्री ने कहा कि वो जयपुर काफी बार आ चुकी हैं. जयपुर उन्हें बहुत पसंद है. पहली बार फिल्म फेस्टिवल में जयपुर आने का मौका मिला है. इस बार फिल्म फेस्टिवल में उनकी दो फिल्मों की स्क्रीन हो रही है, जिसको लेकर वो बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता सनी देओल के साथ उनकी एक फिल्म की शूटिंग जयपुर और उदयपुर में हो रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.