ETV Bharat / state

राजस्थान में लागू होगा इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम, पूरी तरह Online होंगीं चिकित्सा सुविधाएं - Integrated Health Management System

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 10:19 PM IST

राजस्थान में स्वास्थ्य विभाग मरीजों के सुविधा के लिए अब चिकित्सा तंत्र को पूरी तरह ऑनलाइन करने जा रहा है. जल्द हा प्रदेश में इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा. इस अत्याधुनिक हैल्थ मैनेजमेंट सिस्टम से मरीजों को कई सहूलियतें मिलेंगीं.

इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम
इन्टीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण और चिकित्सा तंत्र को पूरी तरह ऑनलाइन करने के लिए इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 लागू किया जाएगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि आमजन को सुगमतापूर्वक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने की दृष्टि से यह एक महत्वाकांक्षी एवं विजनरी प्रोजेक्ट है. शुभ्रा सिंह बुधवार को स्वास्थ्य भवन में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में इंटीग्रेटेड हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम 2.0 विकसित करने के संबंध में समीक्षा कर रही थी.

शुभ्रा सिंह ने कहा कि यह एक अत्याधुनिक हेल्थ मैनेजमेंट सिस्टम होगा, जिससे प्रदेश के चिकित्सा तंत्र में सकारात्मक क्रांतिकारी बदलाव आएगा. आमजन, चिकित्सकों एवं प्रशासन तीनों के लिए ही यह बेहद लाभकारी होगा और चिकित्सा सुविधाओं को लेकर आने वाली चुनौतियों को दूर करेगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश के चिकित्सा तंत्र को मजबूत बनाने वाले इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द तैयार किया जाए. इसके लिए संबंधित विभाग एवं एजेंसियां पूर्ण समन्वय के साथ काम करें. उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी.

मरीजों को होगी आसानी : बैठक में बताया गया कि इस सिस्टम के तहत इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड, डिजी हेल्थ लॉकर, मरीजों को कतारों से मुक्ति, यूनीफाइड डिजिटल सर्वे, केपीआई आधारित डैशबोर्ड, स्वास्थ्य संबंधी लाइसेंस एवं एनओसी आदि के लिए सिंगल विंडो सिस्टम, टेली आईसीयू, जीओ टेगिंग आधारित चिकित्सालय का मैप जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इससे ज्यादातर स्वास्थ्य सेवाएं ऑनलाइन होंगी और मरीजों को उपचार लेने में आसानी होगी.

इसे भी पढ़ें- अब हर अंग प्रत्यारोपण के लिए जनरेट करनी होगी डोनर और रिसीवर की यूनिक आईडी, इन कमेटियों का भी होगा पुनर्गठन - Unique ID For Organ Transplant

खाद्य सुरक्षा दलों ने जारी किए नोटिस : खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण आयुक्त इकबाल खान के निर्देश पर बुधवार को जयपुर शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर खाद्य सुरक्षा दलों ने निरीक्षण कर कार्रवाई की. अतिरिक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि नियंत्रण पंकज ओझा के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग जयपुर प्रथम व ​​द्वितीय की सयुंक्त टीम ने विशेष अभियान के अन्तर्गत जयपुर शहर के रामगंज बाजार में कई होटल व प्रतिष्ठान पर कार्रवाई की.

अतिरिक्त आयुक्त ने बताया कि टीम ने मैसर्स एमएम खान होटल रामंगज बाजार का निरीक्षण किया. यहां साफ-सफाई में खामी मिलने के साथ ही विक्रय किया जाने वाला भोजन बिना पका हुआ पाया गया. फर्म से खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता की जांच के लिए एफएसएस एक्ट के अन्तर्गत नमूने लिए गए. साथ ही इम्प्रूमेंट नोटिस देने की कार्रवाई भी की गई. इसी प्रकार मैसर्स गरीब नवाज रेस्टोरेन्ट रामगंज बाजार के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई, कार्यरत स्टाफ के मेडिकल रिकॉर्ड व ट्रेनिंग रिकॉर्ड में खामियां पाई जाने पर नोटिस दिया गया और गुणवत्ता जांच के लिए खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.