ETV Bharat / state

राजकोट हादसे के बाद श्रीगंगानगर के गेमिंग जोन्स का निरीक्षण, एक गेमिंग जोन को करवाया बंद - GAMING ZONE INSPECTION

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 26, 2024, 8:29 PM IST

Updated : May 26, 2024, 11:05 PM IST

श्रीगंगानगर में रविवार को गेमिंग जोन्स का निरीक्षण किया गया. इस दौरान एक गेमिंग जोन को व्यवस्थाएं सुचारू करने तक बंद करवाया है.

Inspection of gaming zones of Sriganganagar
श्रीगंगानगर के गेमिंग जोन्स का निरीक्षण (ETV Bharat Sriganganagar)

श्रीगंगानगर में हुआ गेमिंग जोन का निरीक्षण (ETV Bharat Sriganganagar)

श्रीगंगानगर. गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड हादसे के बाद राजस्थान में भी इस मामले को लेकर संज्ञान लिया जा रहा है. रविवार को श्रीगंगानगर के रिद्धि सिद्धि मॉल और एनएच 62 स्थित गेमिंग जोन में पुलिस अधिकारियों ने सभी तरह की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. एनएच 62 स्तिथ गेमिंग जोन में कमियां मिलने पर उसे एकबारगी बंद करवाया गया है.

श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव ने बताया कि गुजरात के राजकोट में गेमिंग जोन में हुए अग्निकांड हादसे के बाद राज्य सरकार काफी अलर्ट हो गई है. उन्होंने बताया कि श्रीगंगानगर के रिद्धि सिद्धि मॉल और एनएच 62 स्तिथ गेमिंग जोन में आज सभी व्यवस्थाओं की जांच की गई. इसके लिए पुलिस के उच्च अधिकारियों की एक टीम बनाई गई. इसमें आईपीएस बी आदित्य, आईपीएस विनय कुमार, सीआई रमेश जाट को लिया गया. सभी अधिकारी जाब्ते के साथ रिद्धि सिद्धि मॉल के गेमिंग जोन पहुंचे और गेमिंग जोन को कुछ देर के लिए खाली करवाया गया.

पढ़ें: Watch : राजकोट के गेमिंग जोन में भीषण आग लगने से 25 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और पीएम मोदी ने जताया दुख - Massive Fire In Rajkot

इसके बाद गेमिंग जोन के लिए आवश्यक सेर्टिफिकेट, सुरक्षा उपकरण, फायर सेफ्टी उपकरण, मेकेनिकल सर्टिफिकेट आदि की गहनता से जांच की गई. उन्होंने बताया कि रिद्धि सिद्धि मॉल में छोटी-मोटी कमियों के अलावा सभी व्यवस्थाएं सही पाई गई. कमियों को पूरा करने के लिए पाबन्द किया गया है. आईपीएस बी आदित्य ने बताया कि इसके बाद एनएच 62 स्थित गेमिंग जोन का भी निरिक्षण किया गया. यहां गेमिंग जोन के लिए आवश्यक दस्तावेज पूरे नहीं थे. इसके अलावा भी कई कमियां मिली. ऐसे में कमियों को पूरा करने तक गेमिंग जोन को आम लोगों के लिए बंद करवाया गया है. उन्होंने बताया राजस्थान में राजकोट की तरह की घटना ना हो, इसलिए यह निरीक्षण किया गया.

Last Updated : May 26, 2024, 11:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.