ETV Bharat / state

नोएडा: 5 साल की मासूम से दुष्कर्म का प्रयास, डिजिटल रेप की संभावना - Noida Innocent Girl Attempted Rape

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 9, 2024, 8:43 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र स्थित निठारी में किराए का मकान लेकर रहने वाली महिला ने मंगलवार को थाना सेक्टर 20 में अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है.

नवरात्र के पहले दिन नोएडा में मासूम बच्ची से दुष्कर्म,
नवरात्र के पहले दिन नोएडा में मासूम बच्ची से दुष्कर्म,

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में 70 साल के बुजुर्ग द्वारा एक 5 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला सामने आया है. घटना के संबंध में पीड़ित परिवार की तरफ से थाना सेक्टर 20 पर नामजद तहरीर दी गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 376 और 511 के साथ ही 9/10 पॉक्सो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. आरोपी मासूम को भंडारा खिलाने के लिए अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था.

दरअसल, निठारी में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहने वाली एक महिला ने थाना सेक्टर 20 में अपनी बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के संबंध में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़ित बच्ची की मां ने दी गई तहरीर में बताया कि पड़ोस में ही किराए पर रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग ने बेटी को भंडारा खिलाने के बहाने गोद में उठाकर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

मासूम बच्ची इस कदर परेशान है कि वह अनजान इंसान को देखते ही रोने लगती है. बच्ची और आरोपी दरभंगा के एक ही गांव के रहने वाले हैं. आरोपी मोबाइल में बच्ची को गंदी और अश्लील वीडियो दिखाकर उकसा रहा था. घटना के बाद पूरा परिवार सहमा हुआ है. मुकदमा दर्ज होने की जानकारी होते ही आरोपी घर से भाग गया.

आरोपी को बड़े पापा कहती है मासूम: शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि उसकी बेटी आरोपी को बड़े पापा कहकर बुलाती है. वह काफी दिनों से बच्ची पर गंदी नजर रखे हुए था. वारदात के बाद जैसे ही बच्ची ने मां को देखा उससे लिपट कर रोने लगी. मां ने किसी तरह उसे चुप कराया.

शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें काफी देर तक चौकी और थाने के चक्कर कटवाए गए. पुलिस ने घंटों मेडिकल तक नहीं कराया. मामले ने सोशल मीडिया पर जब तूल पकड़ा, तब पुलिस ने परिजनों की गुहार सुनी. बच्ची के साथ डिजिटल रेप होने की बात कही जा रही है. एसीपी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मासूम की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उसकी तलाश में दबिश जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.