ETV Bharat / state

उतावले नेताजी! चुनाव परिणाम से पहले ही शुरु किया कामकाज, अधिकारियों को लेकर पहुंच गए... - shankar lalwani on active mode

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:10 AM IST

Updated : May 15, 2024, 8:41 AM IST

इंदौर से भाजपा प्रत्याशी शंकर लालवानी लोकसभा चुनाव के नतीजे आने से पहले ही एक्टिव हो गए हैं. इलेक्शन से निपटने के बाद मंगलवार को उन्होंने इंदौर और खंडवा के बीच बन रही टनल के विकास कार्यों का जायजा लिया. शंकर लालवानी ने बताया कि जल्द ही मात्र 1 घंटे में ओंकारेश्वर और 2 घंटे में खंडवा की दूरियां तय कर ली जाएगी.

SHANKAR LALWANI ON ACTIVE MODE
शंकर लालवानी ने किया टनल का निरीक्षण (TWITTER IMAGE)

शंकर लालवानी ने चुनाव परिणाम से पहले ही शुरु किया कामकाज (WTV BHARAT)

इंदौर। लोकसभा के चुनाव परिणाम भले अभी नहीं आए हो लेकिन देश में कुछ प्रत्याशी ऐसे हैं जिनकी जीत परिणाम के पहले ही तय हो चुकी है. ऐसे ही सांसदों में शुमार है इंदौर के सांसद शंकर लालवानी. जिन्होंने मतदान के अगले दिन ही बतौर सांसद कामकाज भी शुरू कर दिया. लालवानी मंगलवार को अधिकारियों को लेकर खंडवा रोड स्थित रेलवे और सड़क के विकास कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे.

इंदौर में चुनाव महज औपचारिकता

दरअसल लोकसभा के अन्य प्रत्याशियों की तरह ही शंकर लालवानी विगत 2 महीने से चुनाव प्रचार में जुटे थे. इसी बीच इंदौर में कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम द्वारा भाजपा में शामिल हो जाने के बाद शंकर लालवानी के सामने विपक्षी दल का कोई प्रत्याशी ही नहीं बचा था. इंदौर का चुनाव नामांकन के दिन से ही एक तरफा हो गया था. इस लिहाज से भी इंदौर का चुनाव महज औपचारिकता ही बचा था.

भाजपा प्रत्याशी ने लिया विकास कार्यों का जायजा

सोमवार को मतदान निपटने के बाद लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी जनहित के कार्यों में किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी लेने मंगलवार अल सुबह इंदौर के खंडवा रोड पहुंच गए. उनके द्वारा इंदौर खंडवा रोड का दौरा कर निरिक्षण किया गया. उन्होंने बताया कि आने वाले कुछ समय में मात्र 1 घंटे में ओंकारेश्वर और मात्र 2 घंटे में खंडवा की दूरियां तय कर ली जाएगी. साथ ही मात्र 10 घंटे में हैदराबाद तक का सफर सुगम हो जाएगा.

Also Read:

खरगौन, देवास और मंदसौर में रिकॉर्ड वोटिंग, इंदौर रहा फिसड्डी, MP में 71.72 प्रतिशत मतदान, देखें वोटिंग एनालिसिस - MP 4th Phase Voting Percent

MP में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में खरगोन में बंपर वोटिंग, मिनी मुंबई सबसे पीछे, अब 4 जून का इंतजार - MP 4th Phase Voting Ends

इंदौर कांग्रेस प्रत्याशी ने खुद को बताया बलि का बकरा, इस राजनीतिक बयान के क्या हैं मायने - Akshay Kanti Says I Am Scapegoat

चौथे चरण में इंदौर में सबसे कम वोटिंग

चौथे चरण में 13 मई को इंदौर सहित मध्य प्रदेश की 8 सीटों पर मतदान हुआ है. जिसका रिजल्ट 4 जून को आएगा. बता दें कि चौथे चरण में एमपी में 71.72 प्रतिशत मतदान हुआ है. सबसे ज्यादा खरगौन में 75.79 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम इंदौर में 60.53 प्रतिशत वोटिंग हुई है. अब सबको 4 जून का इंतजार है.

Last Updated : May 15, 2024, 8:41 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.