ETV Bharat / state

एमपीपीएससी की कई परीक्षा तारीखों में बदलाव, परीक्षार्थी जान लें एग्जाम का नया शेड्यूल - MPPSC revised examination schedule

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 6:54 AM IST

MPPSC REVISED EXAMINATION SCHEDULE
संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी

एमपीपीएससी ने 2024 की परीक्षा तारीखों में बदलाव किया है. संशोधित परीक्षा कैलेंडर जारी कर दिया गया है. लोकसभा चुनाव के चलते कई परीक्षा की तारीखों में बदलाव किया गया है.

इंदौर। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने 2024 परीक्षा कार्यक्रमों का संशोधित कैलेंडर जारी कर दिया है. आयोग द्वारा नया परीक्षा कैलेंडर पहले जारी किए गए कैलेंडर में संशोधन के बाद जारी किया गया है. इसमें राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा, राज्य सेवा मुख्य परीक्षा, सहायक प्राध्यापक भर्ती सहित अन्य परीक्षा शामिल हैं.

संशोधित परीक्षा कार्यक्रम जारी

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग के ओएसडी आर पंच भाई के अनुसार आयोग द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव और अन्य कारणों के चलते परीक्षा कार्यक्रमों में संशोधन किया गया है. संशोधित किए गए परीक्षा कार्यक्रम के आधार पर नया परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया गया है. जिसमें मुख्य तौर पर सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022, राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024, राज्य वन सेवा मुख्य परीक्षा 2023 के साथ अन्य परीक्षा शामिल हैं.

MPPSC examination schedule 2024
एमपीपीएससी की कई परीक्षा तारीखों में बदलाव

लोकसभा चुनाव के चलते बदलाव

मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पूर्व में इन परीक्षाओं को लेकर परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया था वहीं लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद कई परीक्षाओं की तारीखों में बदलाव किया गया था. अब इस साल 2024 में आयोजित होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का संशोधित परीक्षा कार्यक्रम आयोग द्वारा जारी कर दिया गया है. आयोग द्वारा वेबसाइट पर इसके लिए नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें:

MPPSC की प्रारंभिक परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब 28 अप्रैल की जगह इस दिन होगी परीक्षा

MPPSC से चयनित अफसरों की शंकाओं का सीएम ने किया समाधान, देखें- संवाद के दौरान सवाल व जवाब

साक्षात्कार के लिए अलग जारी होगा कार्यक्रम

आयोग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में बताया गया है कि परीक्षा कार्यक्रमों में बदलाव किया जा सकता है. वहीं मुख्य परीक्षा के बाद आयोजित होने वाले साक्षात्कार प्रक्रिया के लिए अलग से कार्यक्रम जारी किया जाएगा. परीक्षा कार्यक्रम में किए गए संशोधन में सहायक प्राध्यापक परीक्षा भी शामिल है. पूर्व में यह परीक्षा दो बार आयोग द्वारा स्थगित की जा चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.