ETV Bharat / state

इंदौर में मिल रही है मोदी की गारंटी वाली चाय, बीजेपी नेता अनोखे तरीके से कर रहे हैं प्रचार-प्रसार - Indore Modi ki guarantee tea stall

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 6, 2024, 8:19 PM IST

इंदौर में लोकसभा चुनाव 2024 में जीत के लिए बीजेपी जोर शोर से प्रचार कर रही है. इसी बीच इंदौर में बीजेपी नेता मनीष शर्मा ने मोदी की गारंटी नाम से एक टी स्टॉल खोला है, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ताओं को फ्री में चाय पिलाई जा रही है.

indore modi ki guarantee tea stall
इंदौर में मिल रही है मोदी की गारंटी वाली चाय

इंदौर में मिल रही है मोदी की गारंटी वाली चाय

इंदौर। लोकसभा चुनाव 2024 का प्रचार-प्रसार अब चरम पर है. भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां प्रचार के नए-नए तरीके आजमां रही हैं. ऐसे ही प्रचार का एक नया तरीका मध्य प्रदेश के इंदौर में देखने को मिला. यहां एक नेता चाय की दुकान लगाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. दरअसल, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं इंदौर नगर निगम के एम आई जी सदस्य मनीष शर्मा उर्फ मामा के द्वारा बाकायदा चाय की दुकान लगाकर मोदी की गारंटी का प्रचार किया जा रहा है.

बीजेपी नेता अनोखे तरीके से कर रहे हैं प्रचार-प्रसार

इंदौर में मनीष शर्मा के द्वारा लोकसभा चुनाव को लेकर मोदी गारंटी चाय के स्टॉल की शुरुआत की गई है. इस दुकान में भाजपा कार्यकर्ताओं को मुफ्त में चाय मिल रही है. साथ ही चाय की दुकान से ही मनीष शर्मा उर्फ मामा मोदी जी को गारंटी के साथ चुनाव जिताने का अभियान चला रहे हैं. इतना ही नहीं इस टी स्टॉल पर अब पार्टी के कई नेता भी खुद चाय बनाकर कार्यकर्ताओं को पिलाते नजर आ रहे हैं.

लोगों को पिला रहे हैं मोदी की गारंटी वाली चाय

दरअसल, लोकसभा चुनाव में एक बार फिर बीजेपी मोदी के चेहरे पर रिकॉर्ड मतों से जीतने को लेकर अलग-अलग तरह की तैयारी करने में जुट चुकी है. इसी कड़ी में बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं इंदौर नगर निगम के एम आई जी मेंबर मनीष शर्मा के द्वारा मोदी की गारंटी वाली चाय की स्टॉल लगाया गया है. इस स्टॉल का नाम मोदी की गारंटी रखा गया है. साथ ही इस स्टॉल में मोदी के नाम के साथ ही उनके द्वारा जो 5 गारंटी के साथ काम किए गए हैं उसके नाम के फ्लेवर वाली चाय भी पिलाई जा रही है.

ये भी पढ़ें:

दुर्लभ कश्यप बनने की चाहत ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, भाजपा नेता की हत्या का भी है आरोप

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग : इंदौर में युवक-युवती की गोली मारकर हत्या के बाद सुसाइड, आखिरी मैसेज में क्या लिखा

बीजेपी नेता मनीष शर्मा ने खोजा अनोखे प्रचार का तरीका

इस स्टॉल के माध्यम से अलग-अलग तरह की जानकारी भी दी जा रही है. शनिवार को इस स्टॉल को इंदौर के बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाया गया. इस दौरान कई भाजपा नेताओं ने इस स्टॉल पर आकर चाय बनाई तो वहीं कार्यकर्ताओं के साथ ही आम लोगों को भी पिलाई. 6 अप्रैल को जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट भी इस स्टॉल में पहुंचे और चाय बनाई. इस दौरान उनके साथ लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्य मित्र भार्गव भी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.