ETV Bharat / state

इंदौर में कांग्रेस ने नोटा पर लगाया पूरा जोर, मशाल रैली व सभाओं के बाद अब सेल्फी प्वाइंट - Indore Congress campaign NOTA

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 11, 2024, 7:49 PM IST

इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अनोखा विरोध अभियान शुरू किया है. मतदान के दौरान नोटा को वोट देने के लिए बाकायदा शहर में सेल्फी प्वाइंट कांग्रेस ने तैयार किया है. इस दौरान कांग्रेस नेता नोटा के पक्ष में सभाएं भी कर रहे हैं.

INDORE CONGRESS CAMPAIGN NOTA
इंदौर लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने अनोखा विरोध अभियान (Etv Bharat)

इंदौर में कांग्रेस ने नोटा पर लगाया पूरा जोर (Etv Bharat)

इंदौर। मतदान के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा वोटिंग के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए जाते हैं. लेकिन इस बार इंदौर में कांग्रेस ने मतदान के ठीक पहले नोटा का सेल्फी प्वाइंट तैयार किया है. इस सेल्फी पॉइंट पर मतदाता सेल्फी लेने के साथ नोटा को वोट देने की सहमति देते नजर आ रहे हैं. दरअसल, भाजपा के खिलाफ इस बार इंदौर में कांग्रेस नोटा को प्रमोट कर रही है. चुनावी मैदान से कांग्रेस प्रत्याशी के हटने के बाद ये स्थिति बनी है. कांग्रेस नेता मतदाताओं से नोटा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पोस्ट करा रहे तस्वीरें

कांग्रेस की कोशिश है कि विभिन्न प्रकार के अभियान और प्रयासों के जरिए मतदाताओं को नोटा के लिए ज्यादा से ज्यादा तैयार किया जाए. इसी क्रम में बीते कई दिनों से रैली और धरने प्रदर्शनों के बाद अब कांग्रेस नेताओं ने पार्टी कार्यालय के परिसर में नोटा सेल्फी प्वाइंट तैयार किया है. जिसके जरिए फोटो लेने के बाद कांग्रेस नेता फोटो को सोशल मीडिया पर अपडेट करने की सलाह दे रहे हैं. इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा गांधी भवन कार्यालय के नीचे सेल्फी प्वाइंट चर्चा का विषय बना हुआ है.

मशाल रैली के अलावा पदयात्रा व सभाएं

कांग्रेस कमेटी के संभगीय प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल, शहर कांग्रेस कमेटी सूचना अधिकार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गिरीश जोशी, शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव के नेतृत्व में तैयार नोटा सेल्फी पॉइंट पर कांग्रेस कार्यकर्ता, आमजन अपनी नोटा के साथ सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट भी कर रहे हैं. गौरतलब है सेल्फी प्वाइंट के पहले कांग्रेस मशाल रैली एवं पदयात्रा के जरिए नोटा के समर्थन में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके करवा चुकी है. शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने कहा "भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिस तरह लोकतंत्र की हत्या की है और डॉ. बाबासाहब अंबेडकर के संविधान को खत्म करने की साजिश रची जा रही है. इसके लिए बापू के चरणों में प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया."

ALSO READ:

इंदौर में नोटा के प्रचार के लिए कांग्रेस का नया फॉरमूला, घूम- घूमकर पिला रहे हैं ये अनोखी चाय

इस चुनाव में दिलचस्प है इंदौर का खेल, बीजेपी प्रचंड जीत, तो कांग्रेस नोटा में रिकॉर्ड बनाने तैयार

बापू के चरणों में मोमबत्ती जलाकर रखी

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बापू के चरणों में मोमबत्ती जलाकर कहा "जिस तरह भाजपा ने उजाले में अंधेरा किया है. हम उन्हें मोमबत्ती जलाकर फिर से उजाला करेंगे." इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के संयोजक ठाकुर जितेंद्र सिंह, रमेश यादव उस्ताद, आप के कमल गुप्ता, संदीप शर्मा, सीमा यादव, कांग्रेस पार्टी के शेख अलीम, देवेंद्र सिंह यादव, अनिल यादव, रीता डांगरे, सोनिला मिमरोट,संजय बाकलीवाल, सनी राजपाल, सुवैग राठी एवं जौहर मानपुरवाला सहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.