ETV Bharat / state

खजराना गणेश के चरणों में डॉलर, पाउंड और दिरहम, दान पेटियों से निकल रही विदेशी मुद्राएं - khajrana ganesh mandir

दान पेटी से रुपयों के अलावा डॉलर, दिरहम, यूरो, पाउंड और विभिन्न देशों की मुद्राएं निकल रही हैं.

KHAJRANA GANESH MANDIR donation box different currencies
खजराना गणेश के चरणों में डॉलर
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 21, 2024, 4:41 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 5:01 PM IST

खजराना गणेश

इंदौर. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana ganesh mandir) में इन दिनों दान पेटियों से दान राशि की गिनती की जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में देश के विभिन्न राज्यों से नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों से भक्त दर्शन करने आते हैं. इसका पता दान पेटी में निकल रही तरह-तरह की मुद्राओं से चल रहा है. दरअसल, दान पेटी से रुपयों के अलावा डॉलर, दिरहम, यूरो, पाउंड और विभिन्न देशों की मुद्राएं निकल रही हैं.

अबतक इतने करोड़ के दान की हुई गिनती

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में नेपाल व अन्य पड़ोसी देशों के भारी संख्या में सिक्के भी निकले हैं. इतना ही नहीं, दान राशि में रिजर्व बैंक द्वारा बंद किए गए 2 हजार रु के नोट के अलावा भगवान को लिखी चिट्ठियां भी मिली हैं. मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक दान पेटी से अबतक 2 करोड़ 75 लाख रुपए के दान की गिनती हो चुकी है.

KHAJRANA GANESH MANDIR donation box different currencies
खजराना गणेश के चरणों में डॉलर

Read more -

खुल गया खजराना का खजाना, गणेशजी पर बरसा धन, नोट गिनते-गिनते थक गए लोग

2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से सजे खजराना गणेश, तिल चतुर्थी पर लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग

हर 6 महीने में खोली जाती हैं दान पेटियां

दरअसल, इंदौर के खजराना गणेश के नाम से विख्यात सिद्धिविनायक गणेश मंदिर की दान पेटियां हर छह 6 महीने में खोली जाती हैं. इस बार 11 मार्च से दान पेटियों में दान राशि की गिनती जारी है. इस बार दान पेटी में रुपयों के अलावा विदेशी करंसी ज्यादा देखने को मिली है, जिसका साफ मतलब है कि यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्त व विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय में अब सिक्कों की गिनती जारी है.

खजराना गणेश

इंदौर. इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर (Khajrana ganesh mandir) में इन दिनों दान पेटियों से दान राशि की गिनती की जा रही है. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मंदिर में देश के विभिन्न राज्यों से नहीं बल्कि दुनिया भर के कई देशों से भक्त दर्शन करने आते हैं. इसका पता दान पेटी में निकल रही तरह-तरह की मुद्राओं से चल रहा है. दरअसल, दान पेटी से रुपयों के अलावा डॉलर, दिरहम, यूरो, पाउंड और विभिन्न देशों की मुद्राएं निकल रही हैं.

अबतक इतने करोड़ के दान की हुई गिनती

प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर की दान पेटियों में नेपाल व अन्य पड़ोसी देशों के भारी संख्या में सिक्के भी निकले हैं. इतना ही नहीं, दान राशि में रिजर्व बैंक द्वारा बंद किए गए 2 हजार रु के नोट के अलावा भगवान को लिखी चिट्ठियां भी मिली हैं. मंदिर प्रबंधन समिति के मुताबिक दान पेटी से अबतक 2 करोड़ 75 लाख रुपए के दान की गिनती हो चुकी है.

KHAJRANA GANESH MANDIR donation box different currencies
खजराना गणेश के चरणों में डॉलर

Read more -

खुल गया खजराना का खजाना, गणेशजी पर बरसा धन, नोट गिनते-गिनते थक गए लोग

2 करोड़ के स्वर्ण आभूषण से सजे खजराना गणेश, तिल चतुर्थी पर लगा सवा लाख लड्डुओं का भोग

हर 6 महीने में खोली जाती हैं दान पेटियां

दरअसल, इंदौर के खजराना गणेश के नाम से विख्यात सिद्धिविनायक गणेश मंदिर की दान पेटियां हर छह 6 महीने में खोली जाती हैं. इस बार 11 मार्च से दान पेटियों में दान राशि की गिनती जारी है. इस बार दान पेटी में रुपयों के अलावा विदेशी करंसी ज्यादा देखने को मिली है, जिसका साफ मतलब है कि यहां दर्शन के लिए आने वाले भक्त व विदेशी पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. मंदिर प्रबंध समिति के कार्यालय में अब सिक्कों की गिनती जारी है.

Last Updated : Mar 21, 2024, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.