ETV Bharat / state

इंदौर में कलेक्टर के निशाने पर पटवारी और राजस्व ऑफिसर्स, लापरवाही की तो मिलेगी गजब सजा - Indore Collector target Patwari RI

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 10, 2024, 5:23 PM IST

Updated : Apr 10, 2024, 6:14 PM IST

INDORE COLLECTOR TARGET PATWARI RI
इंदौर में कलेक्टर के टारगेट पर पटवारी और राजस्व अधिकारी

इंदौर में अब ऐसे पटवारियों और राजस्व अधिकारियों की खैर नहीं जो लगातार मनमानी कर रहे हैं. कलेक्टर ने ऐसे लापरवाह राजस्व अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है. हाल ही में कलेक्टर ने अपने अधीनस्थ रेवेन्यू कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया था.

पटवारियों ने अब लापरवाही की तो मिलेगी सजा

इंदौर। आमतौर पर जमीनों और राजस्व से जुड़े मामलों का निराकरण करने वाले पटवारी और राजस्व अधिकारियों की अवैध वसूली और मनमानी की शिकायतें आम हैं. इंदौर जिले में ऐसे लापरवाह और मनमानी करने वाले पटवारी और राजस्व अधिकारियों के खिलाफ अब कठोर कार्रवाई की तैयारी की गई है. इस संभाग का इंदौर ऐसा पहला जिला है जहां राजस्व अधिकारियों और पटवारी को सीधे तौर पर उनकी मनमानी पर दंडित करने के लिए चेतावनी दी गई हो.

कलेक्टर ने किया रेवेन्यू कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण

राजस्व प्रकरणों के निराकरण में देरी के साथ जमीनों के बंटवारे और सीमांकन के मामलों में लापरवाही के चलते इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह को लगातार शिकायतें मिल रहीं थी और उन्होंने अपने अधीनस्थ रेवेन्यू कोर्ट का आकस्मिक निरीक्षण किया था. इस निरीक्षण के बाद जो रिपोर्ट आई. उसमें पटवारी और राजस्व अधिकारियों की कार्य के प्रति लापरवाही और राजस्व कोर्ट में विभिन्न मामलों का नहीं रखा जाना आदि शामिल था. इसके अलावा लोक सेवा गारंटी के प्रकरणों में भी पटवारी और राजस्व निरीक्षकों द्वारा उपेक्षा करना पाया गया था. कलेक्टर के निरीक्षण के बाद हालांकि दूसरी रिपोर्ट अभी आना बाकी है.

कलेक्टर ने बैठक लेकर दी सख्त हिदायत

कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर जिले के सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों, तहसीलदारों, पटवारी सहित अन्य राजस्व अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा की "अपने कार्यों में सुधार लाएं. राजस्व न्यायालय में दर्ज प्रकरणों की नियमित सुनवाई कर उनका तुरंत समाधान करें. प्रकरणों के निराकरण में किसी भी तरह की लेटलतीफी और उदासीनता नहीं बरती जाए. विभागीय कार्यों में सुधार के लिए उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है. लगातार समझने के बाद भी यदि राजस्व अधिकारी और पटवारियों ने अपने कामों में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी".

ये भी पढ़ें:

ग्राम चौपाल में इंदौर कलेक्टर से बोला किसान- 'साहब, मैं जिंदा हूं कागजों में मृत घोषित कर दिया'

इंदौर कलेक्टर के निर्देश पर बनी कार्ययोजना, आग से बचाने के लिए ऊंची इमारतों का होगा सर्वे

सुधार नहीं तो कार्रवाई के लिए रहें तैयार

कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर सुधार नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी. उन्होंने सभी अनुविभागीय राजस्व अधिकारियों से कहा की वे अपने अधीनस्थ अधिकारियों के कार्यों की भी मॉनिटरिंग करें. कलेक्टर आशीष सिंह ने अन्य विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत विभागीय कार्यों और अधीनस्थ कार्यालयों का नियमित रूप से निरीक्षण करते रहें.

Last Updated :Apr 10, 2024, 6:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.