ETV Bharat / state

पत्नी की हरकतों से आहत व्यापारी ने किया सुसाइड, प्रेमी के साथ के अश्लील वीडियो पति को भेजे - indore businessman suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 5:01 PM IST

indore businessman suicide
पत्नी की हरकतों से आहत व्यापारी ने किया सुसाइड

इंदौर में कारोबारी के सुसाइड मामले में उसकी पत्नी व प्रेमी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, पत्नी व उसका प्रेमी कारोबारी को अपने अश्लील वीडियो भेज रहे थे. इससे व्यापारी आहत हो गया.

इंदौर। इंदौर के राऊ पुलिस थाना क्षेत्र में कुछ माह पहले एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस इस मामले की जांच में अभी भी लगी. अब पुलिस ने मृतक की पत्नी और उसके मित्र पर सुसाइड के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. दोनों आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है. पत्नी के प्रेमी ने कुछ अश्लील वीडियो व फोटो उसे भेजे थे. ऐसा माना जा रहा है कि इसी से आहत होकर उसने सुसाइड किया था.

कारोबारी की पत्नी अपने प्रेमी के साथ करती थी परेशान

एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया "कुछ माह पहले एक कारोबारी आत्महत्या कर ली थी. प्राथमिक रूप से मर्ग कायम करते हुए जांच पड़ताल शुरू की गई और मोबाइल सहित तमाम साक्ष्य और सबूत एकत्रित किए. जांच में सामने आया कि कारोबारी की पत्नी अपने पुरुष मित्र के साथ उसे लगातार परेशान कर रही थी. इसके बाद कारोबारी ने आत्महत्या कर ली." बताया जा रहा है कि कारोबारी को लगातार पत्नी के मित्र द्वारा मैसेज और फोन करके धमकाया जा रहा था.

कारोबारी की पत्नी व उसके प्रेमी की तलाश

पुलिस के अनुसार पत्नी के पुरुष मित्र ने कारोबारी को कुछ अश्लील फोटो और वीडियो भेजकर प्रताड़ित किया था. ये फोटो देखकर कारोबारी बहुत आहत हुआ. उसने इस बारे में अपनी पत्नी से बात की तो वह लड़ने पर उतारू हो गई. कॉल डिटेल व अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने सुसाइड के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज किया. दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही है.

indore latest crime
हथियारों के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए

ALSO READ:

पत्नी और बेटा-बेटी ने की बेलन से पिटाई, अपमान के चलते बुजुर्ग ने की आत्महत्या की कोशिश

इंदौर में ऑटो चालक ने किया सुसाइड, पत्नी ने एक महिला पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप

हथियारों के साथ फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए

इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक साथ 8 आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की है. ये युवक सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो और रील बनाकर डालते थे. पुलिस की गिरफ्त में आते ही आरोपी गिड़गिड़ाने लगे और आगे से इस तरह की हरकत नहीं करने की बात करने लगे. पुलिस ने करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष के ड्राइवर को भी अवैध हथियार के मामले में गिरफ्तार किया है. करणी सेना के पूर्व अध्यक्ष के ड्राइवर ने भी हथियार के साथ रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की थी. पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, उनमें मुख्य रूप से बाबू उर्फ राहुल, सनी, प्रेम, गोलु , लक्की, सहित अन्य हैं. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया का कहना है कि युवकों से पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.