ETV Bharat / state

इंदौर में पकड़ी गई ससुर-दामाद की जोड़ी, विदेशों में करती थी ब्राउन शुगर की तस्करी, 7 करोड़ का मादक पदार्थ जब्त - indore brown sugar Smuggling

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 29, 2024, 5:05 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 7:40 PM IST

इंदौर पुलिस ने दो तस्करों से 750 किलो ब्राउन शुगर जब्त किया है. इसकी कीमत 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है. खुलासा हुआ है कि इंदौर से ब्राउन शुगर हावड़ा होते हुए म्यांमार और बांग्लादेश पहुंचाई जा रही है.

indore brown sugar Smuggling
इंदौर पुलिस ने दो तस्करों से 750 किलो ब्राउन शुगर जब्त

इंदौर से ब्राउन शुगर की तस्करी म्यांमार व बांग्लादेश तक

इंदौर। परदेसी पुरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि राजस्थान के प्रतापगढ़ के रहने वाले दो तस्कर बड़ी मात्रा में ब्राउन शुगर लेकर जा रहे हैं. पुलिस ने परशुराम और धर्मेंद्र को ब्राउन शुुगर के साथ गिरफ्तार कर लिया. दोनों तस्कर रिश्ते में ससुर और दामाद हैं. तलाशी लेने पर उनके पास से 750 किलो से अधिक ब्राउन शुगर जब्त की गई. आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि प्रतापगढ़ राजस्थान में जिन किसानों के पास डोडा और अफीम की खेती से संबंधित पट्टे होते हैं, उनके वहां काम करते हैं.

इंदौर से हावड़ा ले जाने वाले थे ब्राउन शुगर

दोनों तस्करों ने बताया कि वे लोग ब्राउन शुगर इकट्ठा कर उसे देश के विभिन्न जगहों पर सप्लाई कर देते हैं. पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी ब्राउन शुगर को इंदौर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा ले जाने वाले थे. उसके बाद ब्राउन शुगर को हावड़ा से बांग्लादेश और म्यांमार तक पहुंचाने की तैयारी कर रहे थे. आरोपियों की निशानदेही पर जल्द ही इस पूरे मामले में कुछ और लोगों को पकड़ने की बात पुलिस कर रही है. पुलिस इन आरोपियों से सिंथेटिक रूप से ड्र्ग्स को तैयार करने वाली फैक्ट्री के बारे में पूछताछ कर रही है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर में कोकीन ड्रग्स की सप्लाई करने वाले धरे गये, एक करोड़ से अधिक का माल जब्त

प्याज की आड़ में गांजे की तस्करी, इंदौर नारकोटिक्स ने बरामद किया ढ़ाई करोड़ का माल

राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की फैक्ट्रियां

बता दें कि राजस्थान सहित अन्य जगहों पर अवैध मादक पदार्थों की फैक्ट्रियां संचालित हैं. इन्हीं फैक्ट्रियों से तस्कर माल लेकर तस्करी करते हैं. इंदौर पुलिस ने राजस्थान पुलिस से संपर्क किया है. यह भी बात सामने आ रही है कि कुछ मेडिसिन डालकर इस ड्र्ग्स को और घातक बनाया जा रहा था. फार्मा कंपनियों से संबंधित लोगों से भी पुलिस पूछताछ कर सकती है. इस मामले में एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ के आधार पर और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

Last Updated : Mar 29, 2024, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.