ETV Bharat / state

इंदौर में युवक ने रात में भाई का मनाया बर्थडे, दूसरे दिन सुबह कर ली आत्महत्या - indore hostel caretaker suicide

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 5:19 PM IST

इंदौर के लुसाड़िया थाना क्षेत्र में बॉयज हॉस्टल के केयर टेकर द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है. पुलिस मामला दर्ज कर सुसाइड मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है.

INDORE HOSTEL CARETAKER SUICIDE
फाइल फोटो (ETV Bharat)

बॉयज हॉस्टल के केयर टेकर ने की सुसाइड (ETV Bharat)

इंदौर। शहर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के एक बॉयज हॉस्टल में काम करने वाले एक युवक ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. उसी के आधार पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने इस मामले में परिजनों को सूचना दे दी है.

हॉस्टल का केयर टेकर था मृतक

पूरा मामला इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र के एक हॉस्टल का है, जहां रवि गोचर नाम के केयर टेकर ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि रवि हॉस्टल में तकरीबन 1 साल से केयर टेकर का काम कर रहा था. हॉस्टल को संभालने की जवाबदारी इस पर थी. वहीं घटना के दिन रवि ने अपने भाई अभिषेक का बर्थडे मनाया और उसके बाद वह तड़के सुबह हॉस्टल की छत पर पहुंचा और आत्महत्या कर ली.

प्रेम-प्रसंग का लगाया जा रहा अनुमान

मृतक राजस्थान का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जैसे ही पूरे मामले की जानकारी पुलिस को लगी पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई में जुट गई. पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है.

यहां पढ़ें...

उज्जैन में साधु-संतों का हाईवोल्टेज ड्रामा, ठगी की FIR दर्ज होते ही महिला महामंडलेश्वर ने किया सुसाइड का प्रयास

इंदौर में कर्ज से तंग आकर सेल्समैन ने दे दी जान, दो सुसाइड नोट भी छोड़े

पुलिस का बयान

फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. पुलिस ने बताया कि मृतक के परिजनों के भी बयान लिए जा रहे हैं. जिस समय युवक ने इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया. उस समय छत पर उसके कुछ मित्र भी मौजूद थे. लेकिन उसके बाद भी उसने यह कदम उठा लिया. इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.