ETV Bharat / state

रेलवे ने स्थगित किया ट्रैफिक ब्लॉक कर काम करने का निर्णय, ट्रेनें नहीं की जाएंगी रद्द

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 8, 2024, 10:29 AM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

train cancelation plan postponed: दिल्ली और अंबाला डिवीजन में ट्रैफिक ब्लॉक कर काम करने के निर्णय को रेलवे ने स्थगित कर दिया है. लगभग 91 ट्रेनों का संचालन का संचालन प्रभावित होने वाला था. इन ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता.

नई दिल्ली: दिल्ली और अंबाला डिवीजन में ट्रैफिक ब्लॉक कर काम करने के निर्णय को रेलवे ने स्थगित कर दिया है. इस काम के चलते 91 ट्रेनों का संचालन का संचालन प्रभावित होने वाला था. कुछ ट्रेनों को रद्द करने के साथ, कुछ को शार्ट टर्मिनेट करने और कुछ को निर्धारित समय से देरी से चलाने की तैयारी की गई थी. ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता.

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार के मुताबिक दिल्ली और अमृतसर के बीच करने वाली ट्रेन नंबर 12460/12459 शुक्रवार यानी 9 फरवरी को संचालन रद्द करने का निर्णय था, लेकिन निर्णय वापस ले लिया गया है. ट्रेन का संचालन रद्द नहीं होगा. वहीं, ट्रेन नंबर 14681// 14682 नई दिल्ली और जलंधर सिटी, ट्रेन नंबर 04449 नई दिल्ली कुरूक्षेत्र ईएमयू, ट्रेन नंबर 04452 कुरुक्षेत्र-दिल्ली, ट्रेन नंबर 04583 दिल्ली पानीपत ईएमयू, ट्रेन नंबर 04586 पानीपत गाजियाबाद ईएमयू, ट्रेन नंबर 04983 रोहतक पानी पत ईएमयू, 04984 पानीपत रोहतक ईएमयू, ट्रेन नंबर 94596/94595 अंबाला कैंट कुरुक्षेत्र का संचालन 9 फरवरी को ट्रैफिक ब्लाक के कारण करने का निर्णय लिया गया था लेकिन अब इन ट्रेनों को चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : दिल्ली से आजमगढ़ व अजमेर जाने वालों के लिए स्पेशल ट्रेन, जाने रूट और समय

ट्रेन नंबर 12046 चंडीगढ़ नई दिल्ली तक चलने वाली ट्रेन को 9 फरवरी को डेढ़ घंटे की देरी से चंडीगढ़ से चलाई जानी थी, लेकिन निर्णय वापस ले लिया गया है. ऐसे में ट्रेन समय से चलेगी. ट्रेन नंबर 12926 अमृतसर बांद्रा, ट्रेन नंबर 15708 अमृतसर कटिहार एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 22685 यसवंतपुर चंडीगढ़, ट्रेन नंबर 12715 हजूर साहिब नानदेड़ अमृतसर, ट्रेन नंबर 12057 नई दिल्ली-दौलतपुर, ट्रेन नंबर 12925 बांद्रा अमृतसर, ट्रेन नंबर 22430 पठानकोट-दिल्ली के संचालन का समय बदला गया था लेकिन 9 फरवरी को ये ट्रेनें पहले की तरह निर्धारित समय पर चलेंगी. इतना ही नहीं ट्रेन नंबर 14508 फिरोजपुर दिल्ली को शार्ट टर्मिनेट कर अंबाला कैंट तक की चलाए जाने का निर्णय था. लेकिन यह ट्रेन गंतव्य तक जाएगी. ट्रेन नंबर 14507 दिल्ली- फिरोजपुर को भी गंतव्य तक चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें : तेजी से बढ़े बेटिकट रेल यात्रा करने वाले यात्री, जानिए कितनी जुर्माने से रेलवे को हुई कमाई...

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.