ETV Bharat / state

मसूरी में 'इंडिया गठबंधन' की बैठक, एनडीए पर किया हमला, 400 पार के नारे को बताया 'जुमला' - lok sabha elections 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 11, 2024, 6:45 PM IST

Updated : Apr 11, 2024, 8:13 PM IST

LOK SABHA ELECTIONS 2024 मसूरी में आज 'इंडिया गठबंधन' की बैठक आयोजित हुई. जिसमें 'इंडिया गठबंधन' के सहयोगी दलों ने हिस्सा लिया और टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को विजय दिलाने की योजना तैयार की.

Etv Bharat
मसूरी में 'इंडिया गठबंधन' की बैठक

मसूरी में 'इंडिया गठबंधन' की बैठक

मसूरी: 'इंडिया गठबंधन' के सभी सहयोगी दलों के द्वारा मसूरी में बैठक का आयोजन किया गया है. मीटिंग में टिहरी संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला को विजय बनाने के लिए रणनीति बनाई गई है. इसी बीच सीपीएम के टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सजवान ने कहा कि आज पूरे देश में वातावरण मोदी सरकार के खिलाफ है.

टिहरी संसदीय क्षेत्र के प्रभारी सुरेंद्र सिंह सजवान ने बताया कि मोदी सरकार 400 पर के नारे के साथ आगे चल रही है, लेकिन 4 जून को जब चुनाव के परिणाम आएंगे, तो वह चौंकाने वाले होंगे, क्योंकि मोदी सरकार 200 सीटें भी नहीं पार कर पाएगी. उन्होंने कहा कि आज देश में अराजक्ता और हिटलर शाही का माहौल है, जो भी लोग मोदी सरकार के खिलाफ खड़े हो रहे हैं, उनके पीछे ईडी और सीबीआई लगाई जा रही है.

सुरेंद्र सिंह सजवान ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है. आज देश में महंगाई नें लोगों की कमर तोड़ दी है. बेरोजगार सड़कों पर घूम रहा है, लेकिन मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे आज तक पूरे नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार आज तक किसी के खाते में 15 लाख रुपए नहीं डाल पाई है और ना ही हर साल 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दिया गया है.

सुरेंद्र सिंह सजवान ने कहा कि ऋषिकेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से धर्म के नाम पर वोट मांगे हैं, जो दुर्भाग्यपूर्ण है. भारत देश धर्मनिरपेक्षता का मिसाल है और यहां पर हर धर्म के लोग रहते हैं. ऐसे में मोदी सरकार धर्म के नाम पर बांटने की कोशिश कर रही हैं, जिसे किसी भी हाल में नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का माहौल मोदी के खिलाफ है और इस बार देश में इंडिया गठबंधन की सरकार पूर्ण बहुमत से बनेगी और देश को विकास की ओर अग्रसर करेगी.

वहीं अन्य सहयोगी दलों के प्रतिनिधियों ने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र से जोत सिंह गुनसोला के साथ अन्य चार संसदीय सीटों में भी इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी भारी मतों से जीत रहे हैं. उन्होंने कहा कि टिहरी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी भाजपा की प्रत्याशी माला राजलक्ष्मी शाह ने कभी जनता की सुध नहीं ली है. इस बार चुनाव राजशाही और प्रजा के बीच है और इस बार राजशाही को धराशाई करने किया जनता का सहयोग मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस बार जनता बीजेपी को सबक सीखने जा रही है और भाजपा 400 के नारे को तो दूर एनडीए गठबंधन 200 को भी नहीं छु पाएगा.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Apr 11, 2024, 8:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.