दुमकाः इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी नलिन सोरेन 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. इस अवसर पर झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन , पथ निर्माण मंत्री बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन सहित कई नेता मौजूद होंगे. नलिन सोरेन ने अपनी जीत को सुनिश्चित बताया है. नलिन सोरेन दुमका लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी हैं.
नलिन सोरेन ने दी जानकारी
झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता और दुमका लोकसभा चुनाव 2024 के प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दुमका के सोनवां डंगाल इलाके में स्थित अपने आवास पर ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह जानकारी दी कि 10 मई को वे अपना नामांकन पर्चा दाखिल करेंगे. उन्होंने कहा कि इस नॉमिनेशन के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा के कई वरीय नेता मौजूद होंगे. इसमें सूबे के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन खुद उपस्थित रहेंगे. इसके साथ ही मंत्री बसंत सोरेन, पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, राज्यसभा सदस्य महुआ मांझी सहित झामुमो कोटे के कई अन्य मंत्री और विधायक मौजूद रहेंगे.
उन्होंने बताया कि 10 मई को 11बजे दिन में समाहरणालय जाकर नॉमिनेशन करेंगे. उसके बाद दुमका के आउटडोर स्टेडियम में एक चुनावी सभा का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन सहित कई अन्य नेता लोगों को संबोधित करेंगे, जिसमें बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन और महुआ मांझी के नाम प्रमुख हैं. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस नॉमिनेशन प्रोग्राम और चुनावी सभा में महागठबंधन के तहत कांग्रेस और राजद के नेता भी शिरकत करेंगे.
लोगों का रुझान झामुमो की ओर, मेरी जीत पक्की
झामुमो प्रत्याशी नलिन सोरेन ने दावा किया कि उनकी जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि मैं लगातार सात बार से शिकारीपाड़ा क्षेत्र से विधायक बन रहा हूं. ऐसे में इस लोकसभा चुनाव में अपने कैंपेनिंग के दौरान जहां भी मैं जाता हूं तो वहां के लोगों का मेरे प्रति काफी विश्वास नजर आ रहा है. वोटर को लगता है कि यह हमारे क्षेत्र का विकास करेंगे. लोगों के उत्साह और वोटर का आश्वासन पाकर मुझे यह पूर्ण विश्वास है कि इस लोकसभा चुनाव में मेरी जीत सुनिश्चित है.
ये भी पढ़ेंः