ETV Bharat / state

'मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही इंडी गठबंधन, मोदी ऐसा होने नहीं देगा', Pm ने छपरा में भरी हुंकार - Pm Modi In Saran

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 13, 2024, 6:15 PM IST

PM Modi In Saran: पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छपरा में सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट करने की अपील की. इस दौरान उन्होंने इंडी गठबंधन पर जमकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. आपका आरक्षण छीनकर मुस्लिम को देना चाहते हैं. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा.

PM Modi In Saran
मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रही इंडी गठबंधन (ETV Bharat)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (ETV Bharat)

छपरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय बिहार दौरे पर हैं. जहां पहले दिन उन्होंने पटना में साढ़े 3 किलोमीटर लंबा रोड शो किया, वहीं आज दूसरे दिन मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित किया.

'मुंगेरीलाल के हसीन सपने': इस दौरान उन्होंने छपरा में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. वह आपका आरक्षण छीनकर मुस्लमान को देना चाहते हैं. वह तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा.

राजीव प्रताप रूडी के लिए मांगा वोट: दरअसल, सोमवार को वैशाली और मुजफ्फरपुर में अपनी सफल रैली करने के बाद पीएम मोदी छपरा पहुंचे. जहां उन्होंने सारण लोकसभा सीट से प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी के पक्ष में वोट करने की अपील की. साथ ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.

'मुसलमानों को अलग से आरक्षण देंगे': उन्होंने कहा कि कांग्रेस के अनुसार देश के हर संसाधन पर पहला अधिकार मुसलमानों का है. वह मुसलमानों को अलग से आरक्षण देंगे. मगर इस चौकीदार के रहते ऐसा नहीं होगा. देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा. उन्होंने जनता से अपील करते हुए कहा कि आप सभी लोग जो यहां से जा रहे है, वह उन सभी लोगों को मेरा राम-राम कहिएगा, जो नहीं आ पाए.

'80 करोड़ लोगों के घर राशन पहुंच रहा': उन्होंने कहा कि भारत का रुतबा बढ़ेगा तो आपको अच्छा लगेगा कि नहीं. हमने अभी-अभी चंद्रमा पर तिरंगा फहराया है. चंद्रमा पर भी नाम शिव शक्ति रख दिया है. मोदी आपका सेवक है. आपके सपने ही मेरा संकल्प है. आपकी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को मैं इमानदारी से पूरा कर रहा हूं. 80 करोड़ लोगों के घर प्रतिमाह राशन पहुंच रहा है.

'पब्लिक बुड़बक नहीं': वहीं मोदी ने कहा कि पब्लिक बुड़बक नहीं है कि यह सब जानती है. चार करोड़ घर बनाकर गरीबों को दिए गए. मैं आपसे कहता हूं की अगर आपको कहीं भी ऐसा घर दिखें जिसमें शौचालय, नल, बिजली और राशन नहीं तो मुझे उनका पता दें फिर देखें बदलाव.

"पहली बार वोट देने वाले अपने परिजनों से पूछ लें कि जंगल राज कैसा था. वह आपको बताएंगे कि शाम को घर से निकलना मुश्किल था. इंडी गठबंधन वाले मुंगेरी लाल के हसीन सपने देख रहे हैं. आपका आरक्षण छीनकर मुस्लिम को देना चाहते हैं. लेकिन मोदी ऐसा नहीं होने देगा." - नरेन्द्र मोदी, पीएम

इसे भी पढ़े- 'रामविलास जी का कर्ज चुकाने हाजीपुर आया हूं', PM मोदी की अपील- चिराग को पिता से अधिक वोटों से जिताएं - PM Modi Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.