ETV Bharat / state

हरिद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने किया नॉमिनेशन, बीजेपी-कांग्रेस पर बोला हमला, नेताओं को बताया प्रवासी पक्षी - Umesh Kumar nomination in Haridwar

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 21, 2024, 6:02 PM IST

Updated : Mar 21, 2024, 7:35 PM IST

Umesh Kumar nomination in Haridwar, Haridwar Lok Sabha seat independent candidate Umesh Kumar हरिद्वार लोकसभा सीट से उमेश कुमार ने निर्दलीय कैंडिडेट के तौर पर नॉमिनेशन कर दिया है. नॉमिनेशन से पहले उमेश कुमार ने रोड शो किया. इसके बाद उन्होंने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उमेश कुमार ने बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं को प्रवासी पक्षी बताया, जो केवल चुनावी मौसम में हरिद्वार आते हैं.

Etv Bharat
हरिद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने किया नॉमिनेशन

हरिद्वार से निर्दलीय उम्मीदवार उमेश कुमार ने किया नॉमिनेशन

हरिद्वार: खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने आज हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. रुड़की से रोड शो के साथ उमेश कुमार नामांकन के लिए रोशनाबाद मुख्यालय पहुंचे. रोड शो के दौरान उमेश कुमार ट्रैक्टर पर सवार नजर आये. वे खुद ही ट्रैक्टर चला रहे थे. उमेश कुमार ने इस दौरान भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा इस लड़ाई को हरिद्वार के सम्मान ,स्वाभिमान की लड़ाई बताया. बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं और गाड़ियों का काफिला उमेश कुमार के साथ दिखा. धारा 144 लागू होने के बाद भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के साथ उमेश कुमार रोशनाबाद पहुंचे.

इस दौरान उमेश कुमार ने भाजपा और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उमेश कुमार ने कहा दोनों पार्टियां हरिद्वार के साथ भेदभाव करती आ रही हैं. दोनों ही पार्टियों ने नेता प्रवासी पक्षियों की तरह दिल्ली से उड़कर चुनाव के मौसम में हरिद्वार आते हैं. ये चुनाव जीतकर हरिद्वार की तरफ झांकते भी नहीं हैं.उमेश कुमार ने हरीश रावत, रमेश पोखरियाल निशंक और त्रिवेंद्र सिंह रावत को भी प्रवासी पक्षी बताया. उन्होंने दावा किया कि किसानों की उपेक्षा, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाकर वो चुनाव मैदान में उतरकर बंपर जीत दर्ज करेंगे.

हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय कैंडिडेट उमेश कुमार ने कहा वे हरिद्वार के बेरोजगारों के भविष्य को सुरक्षित करने की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा हरिद्वार के हर ब्लॉक में भ्रष्टाचार चरम पर है. जिला पंचायत में भ्रष्टाचार चरम पर है. 50 फीसदी की खुली लूट है. इस जनपद में आप मुद्दों की बात करें तो किसानों का सबसे बड़ा मुद्दा है.

पढे़ं- बयान ने फिर त्रिवेंद्र और उमेश कुमार की राजनीतिक लड़ाई को किया ताजा, हरिद्वार में आ सकते हैं आमने-सामने

पढे़ं- उमेश कुमार ने त्रिवेंद्र को बताया भ्रष्ट, बोले- BJP ने उसे प्रत्याशी बनाया, जिसे भ्रष्टाचार के कारण सीएम पद से हटाया था

Last Updated :Mar 21, 2024, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.