ETV Bharat / state

निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा ने गांडेय में किया जीत का दावा, कहा- जनता चाहती है लोकल उम्मीदवार - Gandey Assembly By election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 5, 2024, 11:19 AM IST

Updated : May 5, 2024, 11:43 AM IST

Independent candidate Arjun Baitha claimed victory in Gandey assembly by election
ईटीवी भारत से बातचीत करते निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा (ETV BHARAT)

Gandey assembly seat. गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी गर्मी बढ़ी हुई है. प्रत्याशी मैदान में खूब दमखम दिखा रहे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा भी जीत का दावा कर रहे हैं. उनका कहना है कि जनता लोकर नेता चाहती है.

गांडेय उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन बैठा से खास बातचीत (ETV BHARAT)

गिरिडीहः गांडेय में एनडीए के घटक दल आजसू से इस्तीफा देकर निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतरे अर्जुन बैठा अपनी जीत का दावा पेश कर रहे हैं. ईटीवी भारत से अर्जुन बैठा से खास बातचीत की. बातचीत में अर्जुन बैठा ने गांडेय विधानसभा उपचुनाव में अपनी जीत को सुनिश्चित बताया.

उन्होंने कहा कि लंबे समय से गांडेय की जनता लोकल उम्मीदवार की मांग कर रही थी. उन्होंने कहा कि आजसू सुप्रीमो उन्हें गांडेय से टिकट दिलवाने में सफल नहीं हो पाए. जिस कारण वह जनता और अपने समर्थकों की मांग पर चुनावी मैदान में उतरे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव में उतरने का फैसला गांडेय की जनता और उनके समर्थकों का है. जनता और समर्थकों के मान सम्मान के लिए और गांडेय विधानसभा के मान को बचाने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है.

अर्जुन बैठा ने कहा कि गांडेय को बचाना है और यहां से बाहरी नेता को भगाना है. गांडेय की जनता अब लोकल उम्मीदवार का प्रतिनिधित्व चाहती है. कहा चुनाव से पहले सभी दल गांडेय में लोकल उम्मीदवार को मौका देने की बात करते थे, मगर चुनाव के समय बाहरी लोगों को थोपने का काम किया गया है. जिससे जनता में नाराजगी है. उन्होंने कहा कि गांडेय की जनता की लोकल उम्मीदवार की मांग उनके जीत की राह को आसान बनाएगी.

अर्जुन बैठा ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और कल्पना सोरेन बड़े नेता हैं, उनसे जनता सीधे रूबरू नहीं हो पाती है. मगर अर्जुन बैठा गांडेय के लोगों से जमीनी स्तर पर जुड़ा हुआ है. गांडेय की जनता ने अपनी उम्मीदों को पूरा करने और गांडेय के विकास के लिए अर्जुन बैठा को चुना है. कहा जनता ने मूड बना लिया है और उन्हें पूरा विश्वास है कि गांडेय की जनता की जीत होगी.

बहरहाल अर्जुन बैठा चुनाव में जीत का दावा तो कर रहे हैं मगर उनके चुनावी मैदान में उतरने से गांडेय का गणित बिगड़ गया है और राजनीति और भी गरमा गई है. अर्जुन बैठा के चुनावी समर में उतरने से एनडीए के वोट में बिखराव की संभावना बन गई है और इसका लाभ झामुमो की उम्मीदवार कल्पना सोरेन को मिलने की बात भी कही जा रही है.

ये भी पढ़ेंः

आजसू से बागी हुए अर्जुन बैठा, छोड़ी पार्टी, गांडेय से निर्दलीय उतरे मैदान में

कल्पना सोरेन का तूफानी जनसंपर्क अभियान, जनता से कहा- तानाशाही ताकत को दें वोट की चोट

गांडेय से भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा का झामुमो पर आरोप, कहा - कल्पना के पक्ष में सरकारी मशीनरी, फिर भी हारेगी हेमंत की धर्मपत्नी

Last Updated :May 5, 2024, 11:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.