ETV Bharat / state

IND Vs ENG: धर्मशाला में इतिहास रचेगा भारत! 5वां टेस्ट मैच जीतते ही टूटेगा 112 साल पुराना रिकॉर्ड

author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Mar 6, 2024, 8:42 AM IST

Updated : Mar 6, 2024, 9:27 AM IST

IND Vs ENG Test Match
IND Vs ENG Test Match

IND Vs ENG Test Match: धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच पांचवें व सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच 7 मार्च से शुरू होगा. जो कि 11 मार्च तक चलेगा. धर्मशाला में भारत और इंग्लैंड के बीच पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. वहीं, अगर टीम इंडिया इस मैच में जीतती है तो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी.

धर्मशाला: 7 मार्च से 11 मार्च तक इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम धर्मशाला में इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच पांचवां व अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है. जिसको लेकर टीम इंडिया के खिलाडियों ने धर्मशाला के स्टेडियम में जमकर अभ्यास किया. हालंकि सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त के साथ टीम इंडिया आगे है. पिछले मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था. वहीं, धर्मशाला में अगर भारत का रिकॉर्ड देखें तो वह अच्छा रहा है. टीम इंडिया ने यहां अभी तक एक ही टेस्ट मैच खेला है और उसे जीता भी था.

धर्मशाला में पहली बार इंडिया वर्सेस इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच

भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में पहली बार टेस्ट मैच खेला जाएगा. दरअसल भारत ने अभी तक धर्मशाला में एक ही टेस्ट मैच खेला है. यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मार्च 2017 में खेला गया था. टीम इंडिया ने इस मैच को 8 विकेट से जीता था. पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 300 रन बनाए थे. जबकि दूसरी पारी में 137 रन बनाकर टीम ऑल आउट हो गई थी. इसके जवाब में पहली पारी में भारत ने 332 रन बनाए थे और दूसरी पारी में 106 रन बनाकर मैच जीता था. ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 8 विकेट से शिकस्त दी थी. इस समय इंग्लैंड के खिलाफ इंडियन टीम अपने घर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. सीरीज का आखिरी मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जाएगा.

क्या है 112 साल पुराना रिकॉर्ड?

हालांकि इंडियन टीम ने रोहित शर्मा की कप्तानी में पहले ही सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है. अब अगर भारतीय टीम सीरीज का आखिरी मुकाबला भी अपने नाम करती है, तो वो टेस्ट इतिहास में 112 साल बाद एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगी. ये क्रिकेट रिकॉर्ड 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हार के अगले सभी 4 मैच जीतने का है. इससे पहले ये 3 बार हो चुका है. ये रिकॉर्ड अब तक दो टीमों के नाम है, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड. ऑस्ट्रेलिया ने 2 बार और इंग्लैंड ने एक बार इस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है. सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया ने 1897 और 1901 में पहला मैच हारने के बाद अगले सभी मैचों में जीत दर्ज की थी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए 112 साल पहले इंग्लैंड ने इसे अपने नाम किया था और 1912 में 5 मैच की टेस्ट सीरीज में पहला मुकाबला हारने के बाद अगले 4 मुकाबलों में जबरदस्त जीत हासिल की थी.

क्या धर्मशाला की पिच पर चलेगा सिराज का जादू?

वहीं, इस दौरान मंगलवार को क्रिकेट स्टेडियम के बाहर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए क्रिकेट प्रेमियों को का हजूम लगा रहा, लेकिन खिलाड़ियों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होने के चलते, कड़े पहरे में टीम इंडिया के खिलाड़ियों को स्टेडियम में पहुंचाया गया. जिसके चलते स्टेडियम के बाहर खड़े क्रिकेट प्रेमियों को निराशा का सामना करना पड़ा. वहीं, अभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज भी नेट अभ्यास में गेंदबाजी करते हुए नजर आए. बता दें की धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच फास्ट पिच है और अक्सर तेज गेंदबाजों को इस पिच से मदद मिलती है. ऐसे में अब यह देखना रोमांचक होगा कि टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इससे कितनी मदद मिलती है.

ये भी पढ़ें: आर अश्विन अपने करियर का खेलेंगे 100वां टेस्ट मैच, कहा- IND Vs ENG Test Match को बनाएंगे यादगार

Last Updated :Mar 6, 2024, 9:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.