ETV Bharat / state

अयोध्या के मंदिरों से निकलने वाले फूल को रिसाइकल कर बनाई जाएगी धूपबत्ती

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 21, 2024, 4:42 PM IST

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान अयोध्या के मंदिरों से निकलने वाले फूलों को रिसाइकल कर धूपबत्ती (Incense Stick with flowers) बनाई जाएगी. इससे मंदिर को न सिर्फ स्वच्छ रखा जाएगा, बल्कि फूलों की प्रॉसेसिंग के माध्यम से महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा जाSगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के दौरान और इसके बाद मंदिर में उपयोग होने वाले और श्री राम के चरणों में चढ़ने वाले फूलों के कारण मंदिर परिसर में गंदगी न हो, इसके लिए अयोध्या नगर निगम ने अनूठी पहल की है. इस पहल के तहत अयोध्या धाम के सभी मंदिरों में चढ़े फूलों को प्रॉसेस करके धूपबत्ती बनाई जा रही है. प्राण प्रतिष्ठा में बड़ी तादाद में चढ़ने वाले फूलों को भी नगर निगम इसी तरह प्रॉसेस करेगा. जबकि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के बाद भी मंदिर परिसर में उपयोग होने वाले फूलों से धूपबत्ती बनाई जाएगी.ताकि मंदिर को न सिर्फ स्वच्छ रखा जा सके, बल्कि फूलों की प्रॉसेसिंग के माध्यम से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को रोजगार से भी जोड़ा जा सके. एक आंकलन के अनुसार प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या धाम के सभी मंदिरों से प्रतिदिन 9 मीट्रिक टन फूल वेस्ट रिसाइकिल किए जाने की उम्मीद है, जबकि अभी यह 2.3 मीट्रिक टन ही हो रहा है.


घर ला सकते हैं भगवान राम का आशीर्वाद: अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह के अनुसार प्रभु श्री राम की जन्मस्थली अयोध्या जी में हर साल असंख्य तीर्थयात्री आते हैं. जिससे टनों पुष्प अपशिष्ट उत्पन्न होता है. इस पुष्प अपशिष्ट को एकत्र करके इसे प्राकृतिक अगरबत्ती में परिवर्तित किया जाता है. यह पहल, अयोध्या के मंदिर के फूलों को एक नया जीवन प्रदान करती है और पूरे भारत के भक्तों के लिए एक शुभ, सुगंधित अनुभव बनाती है. जो श्री राम जन्मभूमि मंदिर के उत्सव में शामिल हो सकते हैं और अयोध्या जी और भगवान राम का आशीर्वाद घर ला सकते हैं, चाहे वे कहीं से भी हों. उन्होंने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक कार्यक्रम के बाद इस प्रक्रिया में और तेजी लाई जाएगी, क्योंकि 22 के बाद लाखों की संख्या में प्रतिदिन श्रद्धालुओं के अयोध्या धाम आने की संभावना है. ये श्रद्धालु विभिन्न मंदिरों में फूलों के माध्यम से अपने आराध्य के प्रति आस्था व्यक्त करेंगे. फूलों के कारण मंदिरों और धाम में कचरे की स्थिति उत्पन्न न हो इसलिए, फूलों की प्रॉसेसिंग के साथ ही धूप बनाने के कार्य में तेजी लाई जाएगी.

इसे भी पढ़े-अयोध्या में राम भक्तों के लिए बन रहा 13 लाख लड्डू, प्रसाद के रूप में किया जाएगा वितरित

फूलों के संग्रह और पुनर्चक्रण के लिए हुआ एमओयू: एडीए उपाध्यक्ष के ओएसडी विनीत पाठक ने बताया कि 21 अक्टूबर 2023 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या के मंदिरों में चढ़ाए गए फूलों से बनी बांस रहित धूप को लॉन्च किया था. उन्होंने बताया कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश सरकार, अयोध्या नगर निगम और नमामि गंगे कार्यक्रम के समर्थन और मार्गदर्शन के कारण संभव हो पाई है. इसके लिए फूल नाम के संगठन को जिम्मेदारी दी गई है, जिसने फूलों के कचरे के संग्रह और पुनर्चक्रण के लिए अयोध्या नगर निगम के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं. उन्होंने कहा कि सौम्य चंदन तेल की सुगंध से युक्त ये धूप पूरी दुनिया में राम जन्म भूमि का आशीर्वाद ले जा रही है. लाखों भारतीयों के दैनिक पूजा अनुष्ठानों के लिए तेजी से उपलब्धता के लिए फूल द्वारा क्यू-कॉम प्लेटफॉर्म और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उत्पाद लॉन्च किए गए हैं.

इन मंदिरों से हो रहा फूलों का संग्रह
• हनुमान गढ़ी
• कनक भवन
• नागेश्वर नाथ मंदिर
• श्री काले राम मंदिर
• गोरे राम मंदिर
• बड़े देवकाली मंदिर
• छोटे देवकाली मंदिर
• स्वामीनारायण मंदिर, कनक भवन मंदिर
• प्रभु श्री राम जन्मभूमि मंदिर से पुष्प संग्रह 22 जनवरी से

यह भी पढ़े-अयोध्या जाने के लिए दूसरे की पत्नी को बताया था अपनी, जानिए कारसेवक राजू पाठक की कहानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.