ETV Bharat / state

यूथ कांग्रेस ने उदयपुर संभाग में बनाए कार्यकारी जिलाध्यक्ष, अन्य संभागों के जिलों में भी अपनाया जाएगा ये फार्मूला - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 3, 2024, 10:17 AM IST

Lok Sabha Elections 2024, लोकसभा चुनाव के रण में राजस्थान में भाजपा का विजय रथ रोकने की कवायद में जुटी कांग्रेस ने पिछले दिनों कुछ जिलों में कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की थी. अब यूथ कांग्रेस ने भी उदयपुर संभाग के चार जिलों में कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए हैं. जल्द ही अन्य संभागों के जिलों में भी नए कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जाएगी.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

जयपुर. राजस्थान में भाजपा का विजय रथ रोकने की कवायद में जुटी कांग्रेस कार्यकारी जिलाध्यक्षों के जरिए संगठन को मजबूत बनाकर चुनावी वैतरणी में पार उतरने की संभावना तलाश रही है. कांग्रेस ने पिछले दिनों चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए थे. अब पार्टी के हरावल दस्ते यूथ कांग्रेस ने भी कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाकर संगठन को मजबूत करने और ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपने साथ जोड़ने की रणनीति पर काम शुरू कर दिया है. इसका आगाज उदयपुर संभाग से किया गया. उदयपुर संभाग के चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाए गए हैं.

यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद ने बताया कि डूंगरपुर में राजेंद्र मानत (सरपंच), बांसवाड़ा में रोहित खड़िया, उदयपुर ग्रामीण में रवि खटीक, बालू भील और राजसमंद में गनी सिंधी को कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाया गया है. उन्होंने बताया कि यूथ कांग्रेस के चुने हुए जिलाध्यक्ष अपने पद पर काम करते रहेंगे. उनके साथ कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है.

इसे भी पढ़ें - 'डबल इंजन सरकार का भ्रम न रखे बीजेपी, परिणाम कांग्रेस के पक्ष में आएंगे' : डॉ. रघु शर्मा - Lok Sabha Election 2024

पांच पदाधिकारियों के दस्तखत से सूची जारी : उदयपुर संभाग के चार जिलों में पांच कार्यकारी जिलाध्यक्षों की यह नियुक्ति यूथ कांग्रेस के पांच पदाधिकारियों के दस्तखत से जारी की गई है. यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, सह प्रभारी धीरज सिंह, प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यु पुनिया, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सुधींद्र मूंड और यशवीर शूरा के दस्तखत से यह नियुक्ति सूची जारी की गई है.

अन्य संभागों और नए जिलों में नियुक्ति जल्द : राजस्थान में लोकसभा चुनाव से पहले अन्य संभागों के जिलों में भी कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनाने का फार्मूला अपनाया जा सकता है. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव से पहले अन्य जिलों में भी कार्यकारी जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की जा सकती है. इसके साथ ही प्रदेश में बनाए गए नए जिलों के जिलाध्यक्षों के नाम का एलान भी लोकसभा चुनाव से पहले होने की उम्मीद जताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें - करण सिंह उचियारड़ा की नामांकन सभा में एक मंच पर नजर आई पूरी कांग्रेस - Lok Sabha Election 2024

4 लाख परिवारों तक पहुंचाएंगे 5 गारंटी : युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद के अनुसार, युवा कांग्रेस के सभी पदाधिकारियों को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की पांच गारंटियों को घर-घर तक पहुंचाने का जिम्मा सौंपा गया है. उन्होंने बताया कि युवा कांग्रेस के प्रदेश से लेकर ब्लॉक स्तर तक के पदाधिकारियों को कांग्रेस की पांच गारंटियों को हर घर तक पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है. संगठन का लक्ष्य हर लोकसभा सीट के 3-4 लाख घरों तक पांच गारंटियों को पहुंचाने का है.

लोकसभा चुनाव में यह हैं कांग्रेस की पांच गारंटी : लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नौकरी में भर्ती की गारंटी, ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर को पहली पक्की नौकरी की गारंटी, पेपर लीक से मुक्ति की गारंटी, गिग इकोनॉमी में सामाजिक सुरक्षा की गारंटी और युवा रोशनी के तहत युवाओं को उनके बिजनेस स्टार्टअप के लिए धन मुहैया करवाने की गारंटी दी है. इनमें से अधिकांश गारंटी युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.