ETV Bharat / state

नामी सैलून में नौकरी लगवाने के नाम पर देह व्यापार कराने का मामला आया सामने, जानिए पूरा मामला - Prostitution case in Delhi

author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Mar 27, 2024, 10:31 PM IST

Prostitution case in Delhi: दिल्ली में नामी सैलून में जॉब लगवाने के नाम पर झांसा देकर लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने और फ्लैट पर बंधक बनाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने अब तक तीन लड़कियों को रेस्क्यू किया है और आगे की जांच जारी है. पढ़ें पूरी खबर..

Prostitution case in Delhi
Prostitution case in Delhi

डीसीपी व आरडब्ल्यूए ने बताई घटना

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली में वसंत कुंज के नर्मदा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 404 में लड़कियों को बंधक बनाकर उनके साथ जबरन देह व्यापार में धकेलने का मामला सामने आया है. इसी फ्लैट में प्रेम चंद्र मिति उर्फ अमित पिछले चार साल से रह रहा था, जो नामी सैलून में नौकरी लगवाने के नाम पर झांसा देकर लड़कियों से देह व्यापार कराता था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके फोन व लैपटॉप को सीज कर लिया गया है.

दरअसल, मामला दिल्ली पुलिस के सामने तब आया जब बीते 19 मार्च को वसंत कुंज थाने में एक पीसीआर कॉल मिली. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद लड़की ने आपबीती सुनाई, जिसके बाद वसंत कुंज थाने की पुलिस ने इस फ्लैट में छापा मारकर एक अन्य लड़की को रेस्क्यू किया. दोनों काफी घबराई हुई थीं. इसके बाद पुलिस ने उनकी काउंसलिंग कराई, जिसके दौरान एक और लड़की के बारे में पता चला और बाद में उसे भी रेस्क्यू किया गया.

डीसीपी रोहित मीणा ने बुधवार को मामले का खुलासा करते हुए कहा कि ऑनलाइन देखे जाने वाले इस तरह से झांसे से सतर्क रहें. अगर ऐसे लुभावने ऑफर दिखे तो पहले उस कंपनी के बारे में अच्छी तरह से जांच करें. वहीं, नर्मदा अपार्टमेंट के आरडब्ल्यूए प्रेजिडेंट विक्रम गहलोत ने कहा कि यह घटना बेहद चौंकाने वाली है. उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद सोसाइटी में बाहरी लोगों की आवाजाही को लेकर नियम और सख्त किए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें-डॉक्टर सुसाइड मामले के दोषी AAP विधायक प्रकाश जारवाल को संपत्ति संबंधी हलफनामा दाखिल करने का समय मिला

मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी अमित ने सोशल मीडिया पर कई प्रोफाइल बना रखी थी, जिनसे वह नौकरी के लिए डेढ़ लाख रुपये महीने तक की तनख्वाह का झांसा दिया करता था. जब लड़कियां झांसे में आकर देश के अलग-अलग राज्यों से दिल्ली आ जाती थीं, तो वह उन्हें फ्लैट पर लाकर बंधक बना लेता था और देह व्यापार के लिए जबरदस्ती करता था.

विरोध किए जाने पर उसकी अश्लील फोटो वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी करता था. पुलिस के मुताबिक, कुछ लड़कियों के साथ इसने बलात्कार करने की भी कोशिश की थी. पुलिस को अंदेशा है कि इसने और भी लड़कियों को देह व्यापार में धकेला होगा. पुलिस ने आरोपी के सात बैंक अकाउंट खंगाले हैं, जिनमें 22 लाख रुपये का ट्रांजैक्शन हुआ है. मामले में और भी शख्स शामिल हो सकते हैं, लिहाजा पुलिस की आगे की जांच जारी है.

यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा के कांस्टेबल ने सर्विस पिस्टल से खुद को मारी गोली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.